उत्तर प्रदेशललितपुर

यामिनी पाल पुलिस में चयनित होने पर पाल ब्रदर्स परिवार में खुशी की लहर

ललितपुर। आज बात करते हैं,उस होनहार बिटिया की, जिसके बड़े पापा स्व जयराम पाल नेता जी ललितपुर पाल समाज में जिलाध्यक्ष के साथ साथ, लोकप्रिय व दवंग नेता थे। जिन्होंने पाल समाज को एक नया आयाम दिया। उनके ही छोटे भाई श्री मनीराम पाल की बिटिया यामिनी पाल का पुलिस में चयनित होने पर परिवार वालों को गौरवान्वित किया। यामिनी पाल के पिता भी एक आखाड़े के ललितपुर चैंपियन रहे।तो फिर किस बात की, जहां बड़े पापा, ओर पापा जैसे काबिल परिवार में जन्म लेकर अपनी संघर्ष की गाथा लिखकर, पुलिस में चयनित हुई। बीएड होने के बाद यामिनी आई ए एस अफसर बनना चाहती है।

“अभी तो मेरी शुरुआत है, आगे मैं यूपीएससी की तैयारी कर देश सेवा के लिए मैं अफसर बनना चाहती हूं।”
यामिनी पाल

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button