*विभिन्न आपदाओं में बचाव के उपायों पर NDRF टीम ने बच्चों को दिया प्रशिक्षण*

ललितपुर आज 17 मार्च सोमवार को पहलवान गुरुदीन कॉलेज और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ललितपुर में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) गाजियाबाद द्वारा femex कार्यक्रम के तहत आपदा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश श्रीवास्तव ने की वहीं कार्यक्रम का संचालनआपदा विशेषज्ञ आरती सिंह ने किया।
कार्यक्रम में 330 बच्चों को की आपदा से बचाव एवं बचाव के उपाय, आपदा के समय क्या करें क्या ना करें, आपदा के पूर्व एवं आपदा के बाद किस तरह जन धन की हानि को रोका जाये तथा दुर्घटना के समय किस तरह से Cardiopulmonary Resuscitation (CPR) देकर व्यक्ति की जान बचाई जा सके तथा हाथ पैर टूटने, चोट लगने, गले में सिक्के फंसने की स्थिति में बचाव आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
इसके साथ ही अपर जिलाधिकारी राजेश श्रीवास्तव द्वारा जल जीवन मिशन के तहत जल के महत्व को बताते हुए बच्चों को हर घर जल योजना की जानकारी दी गई व जल संरक्षण का संकल्प दिलाया गया। बच्चों ने संकल्प लिया कि वे जल को संचित करेंगे और एक अभियान चलाकर लोगों को भी जागरूक करेंगे।
आपदा विशेषज्ञ द्वारा जनपद में विभिन्न आपदाओं से प्रभावितों के आंकड़े आदि पर प्रकाश डालते हुए लोगों को जागरूक होने तथा हीट वेव में सतर्कता रखने आदि पर चर्चा करते हुए बच्चों को विस्तृत जानकारी दी गई।
उक्त कार्यक्रम में विभिन्न कंपनियां के संचालक एवं जल जीवन मिशन का स्टाफ, NDRF टीम, विद्यालय स्टाफ सहित बच्चे उपस्थित रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand