यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने सीतापुर में पत्रकार की हत्या के विरोध में पत्रकारों में आक्रोश जिला मुख्यालय के साथ तहसीलों में गरजे पत्रकार मुख्यमंत्री योगी को ज्ञापन भेजकर हत्यारोपियों को ठोस सजा व प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाये जाने को की मांग

ललितपुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में गोली मारकर पत्रकार की हत्या कर दिए जाने के विरोध में बुधवार को जिला मुख्यालय सहित जनपद की सभी तहसीलों के पत्रकारों ने यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर हत्यारोपियों पर ठोस कार्यवाही एवं मृतक आश्रितों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी मड़ावरा रोशनी यादव को प्रेषित किया। ज्ञापन देते समय पत्रकारों में माफियाओं के खिलाफ खासा आक्रोश दिखाई दे रहा था।
बुधवार को यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन के आह्वान जिला मुख्यालय समेत जनपद की सभी तहसीलों में एक पत्रकार की हत्या से आक्रोशित पत्रकारों ने ज्ञापन दिया। इस दौरान पत्रकारों ने बताया कि आज के दौर में पत्रकारिता करना टेडी खीर साबित हो रहा है। प्रदेश में जहां देखो वहां पत्रकारों का उत्पीड़न किया जा रहा है, जिसमें अबैध कार्य करने वाले खनन कर्ता हो या भूमाफिया या कोई भ्रष्ट अफसर हर कोई अपने कुकृत्य छिपाने के लिए पत्रकारों का उत्पीड़न करने से बाज नहीं आ रहे, जिसमें पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे लिखवाना तो आम बात होती जा रही है। ऐसी स्तिथि में चौथा स्तंभ कहा जाने वाला पत्रकार कैसे निष्पक्ष कार्य कर करे सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की खुलेआम गोली मारकर हत्या कर दिया जाना शासन प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है। ऐसी स्तिथि में पत्रकारों की सुरक्षा संबंधी कानून बनाया जाना पत्रकार हित मे अति आवश्यक है। तहसील मड़ावरा के पत्रकारों ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से उक्त घटना के हत्यारोपियों पर ठोस कार्यवाही किये जाने के साथ ही मृतक आश्रित परिवार को आर्थिक सहायता एवं सरकारी नोकरी दिए जाने की मांग करते हुए प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने के लिए मांग की। जिला मुख्यालय पर ज्ञापन देते समय जिलाध्यक्ष सूर्यकांत शर्मा, रामरतन राय जिला मंत्री, कनैया लाल विश्वकर्मा संरक्षक तहसील,शिखर चंद्र जैन जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुरेश कुमार कोन्तेय , अजय कुमार तोमर जिला महामंत्री, द्वारिका प्रसाद रैकवार तहसील उपाध्यक्ष धर्म सिंह कुशवाहा अध्यक्ष तहसील प्रियांशु नायक आदि मौजूद रहे। मड़ावरा में ज्ञापन देते समय पत्रकार राकेश वैध,प्रियंक सर्राफ, अजीज मोहम्मद,कृष्ण कुमार पांडे, संदीप मिश्रा, मोनू मिश्रा,सतीश नायक, प्रकाश लोधी, दीपक तिवारी, रामजी तिवारी, नवल कुशवाहा, नीलेश कुशवाहा अखिलेश साहू,वीरेंद्र सिंह सेंगर, विक्रम सिंह, आदि उपस्तिथ रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand