उत्तर प्रदेशपर्वललितपुरसामाजिक संगठन

धूमधाम और उल्लास से मनाया जायेगा बु. वि. सेना 34 वां होली मिलन समारोह

ललितपुर । बुन्देलखण्ड विकास सेना के केन्द्रीय प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने एक विज्ञप्ति के माध्यं से बताया कि गत वर्षों की भांति बुन्देलखण्ड विकास सेना का 34 वां होली मिलन समारोह आगामी दिनांक 14 मार्च 2025 दिन शुक्रवार को समय 10 से 3 बजे तक स्थानीय कम्पनी बाग में धूमधाम और उल्लास से मनाया जायेगा ।
बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने बताया कि स्नेह , प्रेम एवं सौहार्द के इस अनुपम त्योहार में विशेष आकर्षण के रूप में हास्य व्यग्य की चुटीली रचनाएं , कॉमेडी कलाकारों का जमावड़ा के साथ फ्रेन्ड्स ऑकेस्ट्रा के कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति पेश की जायेगी । साथ में स्वर लहरियों के बीच बुन्देली पकवानों का लुत्फ उठाने का भी इंतजाम किया गया है । बु.वि. सेना प्रमुख ने यह भी बताया कि इस मौके पर हर वर्ष की भांति लकी ड्रॉ द्वारा लोगों को इनाम देकर सम्मानित किया जायेगा ।
गौरतलब है कि बु. वि. सेना विगत 33 वर्षों से बुन्देलखण्ड की होली और फाग की पारम्परिक परम्परा को जीवित रखने के उद्देश्य से रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन करती आ रही है । उक्त कार्यक्रम का इंतजार ललितपुर की जनता बेसब्री से करती है । इस मौके पर ललितपुर के स्थानीय कलाकार , कवि , साहित्यकार , कॉमेडियन , मीमिक्री , डांस के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन करते आ रहे हैं ।
बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने ललितपुर की सम्मानित जनता से अपील की है कि दिनांक 14 मार्च दिन शुक्रवार को स्थानीय कम्पनी बाग में समय 10 बजे दोपहर 3 बजे तक होली मिलन समारोह में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनायें ।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button