उत्तर प्रदेशप्रशासनिकललितपुर

महिलाये हर क्षेत्र में पुरुषो से कन्धा मिलकर बराबरी का कार्य कर रही है: सलिल कुमार अर्कवंशी , जिला विकास प्रवन्धक , नाबार्ड ललितपुर

ललितपुर।जनपद ललितपुर के विकास खण्ड बार में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक ( नाबार्ड) के द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन जिला विकास प्रवन्धक सलिल कुमार अर्कवंशी द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य अर्चना पटेल रही इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में मंचासीन डॉ प्रेक्षा जैन सीएचसी बार,भारत सरकार द्वारा सम्मानित युवा ग्राम प्रधान तुर्का सुश्री पूजा रैकवार ,रेनू सिंह सी एच सी बार ,श्रीमती रश्मि CLF बार श्रीमती मीना जी CLF बार,ज्वाला प्रसाद प्रदेश सचिब अपना दल, शुभम सिंह परिहार निदेशक अमझरा फार्मर प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड उपस्थित रहे।
इस अबसर पर कार्यक्रम में जिला विकास प्रवन्धक नाबार्ड द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम मनाये जाने की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि की जानकारी देते हुये बताया कि वर्तमान में महिलाये हर क्षेत्र में पुरुषो से कन्धा मिलकर बराबरी का कार्य कर रही है lशिक्षा स्वस्थ ,सरकारी नौकरी समाजसेवा,कृषि के क्षेत्र में अपनी उपस्तिथि महसूस करबायी है l उन्होंने कहा कि जिस देश में मातृत्व शक्ति का सम्मान नहीं होगा बो आगे नहीं बद सकता l
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य अर्चना पटेल द्वारा उपस्थित महिला जनसमूह को संबोधित करते हुये कहा कि शिक्षा में बिना महिलाये आगे नहीं बद सकती अंत हमें अपने बच्चो को बिना भेदभाव के उच्च शिक्षा के अबसर प्रदान करने चाहिए ताकि भविष्य में बो आत्मनिर्भर को कर सम्मान से अपना जीबन यापन कर देश को आगे बढाने में योगदान दे सके l
महिला ग्राम प्रधान तुर्का पूजा रैकवार द्वारा समस्त देश वासियों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाओ देते हुये महिलाओ से कुछ न कुछ रोजगार करते हुये आगे बड़ते रहने एवं परिबार में बच्चो की शिक्षा के महत्त्व पर महिलाओ को जागरूक किया इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों द्वारा लखपति दीदीयो को प्रमाण पत्र वितरित किये गए जिसमे एकता प्रेरणा संकुल स्तरीय समिति बार की अध्यक्ष मीना राजपूत, आदर्श प्रेरणा संकुल स्तरीय समिति की अध्यक्ष सुधारानी के साथ राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत चिन्हित लखपति दीदियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें अनीता झा, रश्मि कुशवाहा, उर्मिला अनीता राजपूत, बबीता सेन, वन्दना, आस्था लोधी, मेवा देवी, क्रान्ति, राजकुमारी, गीता, ममता, सुदामा, सविता, पूजा, रजनी, बेबी बाई, माया, सुनीता, विनीता राजा, ज्योति, प्रीती, नीलम, भुजाऊपुरा बारी आदि को सम्मान पत्र वितरण किया गया। सभी के द्वारा अपनी सफलता की कहानी को मंच से सुनाया गया।
कार्यक्रम का संचालन महेश रिछारिया ब्लाक मिशन मेनेजर बार उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन एव इंजीनियर अशोक कुशवाहा जी मार्केटिंग मेनेजर अमझरा फार्मर प्रोडूसर कंपनी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।कार्यक्रम क्रियान्वयन संस्था इशारा श्री गायत्री विकास समिति द्वारा किया गया,कार्यक्रम में बार ब्लाक की विभिन्न समूहों की 150 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।कार्यक्रम के अंत में जिला विकास प्रवन्धक नाबार्ड ललितपुर श्री सलिल अर्कवंशी साहब द्वारा सबका आभार व्यक्त किया गया।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button