उत्तर प्रदेशमडावराललितपुर

_*दिल्ली में “बेस्ट मीडिया एडुकेटर” पुरस्कार से सम्मानित ललितांक – संघर्ष से सफलता तक की प्रेरणादायक यात्रा*_

दिल्ली के प्यारेलाल भवन सभागार में आयोजित *”मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया”* के *19वें मीडिया एक्सीलेंस अवॉर्ड* समारोह में *ललितपुर जिले के मड़ावरा* से निकले होनहार *ललितांक* ने अपनी मेहनत, समर्पण और अटूट लगन से देश के शीर्ष मीडिया शिक्षकों में अपनी पहचान बनाई है। इस समारोह में उन्हें भारत सरकार के *कॉर्पोरेट मामलों और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा,* *फिल्म सिटी नोएडा* के संस्थापक *डॉ. संदीप मारवाह*, *आईआईएमसी के पूर्व महानिदेशक प्रोफेसर डॉ. संजय द्विवेदी* और *माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर डॉ. के. जी. सुरेश* की गरिमामयी उपस्थिति में *”बेस्ट मीडिया एडुकेटर”* अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

_*संघर्ष, समर्पण और सफलता की कहानी*_

ललितांक की यह यात्रा केवल व्यक्तिगत उपलब्धि तक सीमित नहीं है, बल्कि यह संघर्ष, तपस्या और ज्ञान के प्रति उनकी गहरी निष्ठा की कहानी भी है। ग्रामीण पृष्ठभूमि से निकलकर देश के सर्वश्रेष्ठ मीडिया शिक्षक के रूप में प्रतिष्ठित होने तक की उनकी राह किसी प्रेरणादायक गाथा से कम नहीं रही।

पिछले कई वर्षों से मीडिया शिक्षा के क्षेत्र में उनकी उत्कृष्ट सेवाएं युवाओं के लिए मार्गदर्शक रही हैं। उनके सान्निध्य में प्रशिक्षित सैकड़ों विद्यार्थी आज देश-विदेश में मीडिया और पत्रकारिता जगत में सफलता के शिखर पर पहुंच चुके हैं। ललितांक केवल एक शिक्षक नहीं, बल्कि मीडिया शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और शोध को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाले विचारक हैं।

_*शोध और सामाजिक योगदान*_

मीडिया जगत में शिक्षण कार्य के साथ-साथ ललितांक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समाज कल्याण एवं सिनेमा से जुड़े शोध पत्रों का अध्ययन और प्रकाशन कर चुके हैं। उनकी विद्वता और समाज के प्रति उनकी सोच उन्हें एक असाधारण शिक्षक और विचारशील शोधकर्ता के रूप में स्थापित करती है। वर्तमान में वे नोएडा स्थित एक प्रतिष्ठित निजी शिक्षण संस्थान में सहायक प्राध्यापक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

_*मीडिया जगत के अन्य सम्मानित हस्तियां*_

इस गरिमामयी समारोह में डीडी न्यूज के चर्चित एंकर अशोक श्रीवास्तव को “बेस्ट मेल एंकर”, जबकि ज़ी न्यूज़ की ख्यातनाम एंकर शोभना यादव को “बेस्ट फीमेल एंकर” के खिताब से नवाजा गया।

_*प्रेरणा का प्रतीक – ललितांक*_

ललितांक की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार और शिक्षण संस्थान के लिए, बल्कि उन सभी युवा पत्रकारों और मीडिया छात्रों के लिए प्रेरणा है, जो कठिनाइयों के बावजूद अपने सपनों को साकार करने की चाह रखते हैं। उनका यह सम्मान यह साबित करता है कि यदि हौसले बुलंद हों और समर्पण सच्चा हो, तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं होती ।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button