● तम्बाकू से नाता छोड़ो,जीवन से नाता जोड़ो ●राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

(ललितपुर) राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिमरधा में चित्रकला के माध्यम से बच्चों ने तम्बाकू के उपयोग से होने वाली समस्याओं एवं कैंसर जैसी गम्भीर बीमारी की ओर समाज का ध्यान आकृष्ट कराया।इसके साथ ही सरकार द्वारा तम्बाकू नियंत्रण पर बने कानून का पालन न करने पर जुर्माने और जेल की सजा के प्रावधान को समझाया।इस दौरान कक्षा 6 की छात्रा अनन्या ने बताया कि स्कूल के 100 मीटर के दायरे में और बच्चों से तम्बाकू उत्पाद विक्रय कराना कानूनन अपराध है। कक्षा आठ के छात्र विनय ने बताया कि तम्बाकू से नाता छोड़ो,जीवन से नाता जोड़ो। चित्रकला प्रतियोगिता में विनय प्रथम व द्वितीय प्रेंसी और नन्दनी तृतीय स्थान पर रहीं।विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनय ताम्रकार ने बच्चों को पुरस्कृत किया।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand