ललितपुरशिक्षण संस्थानशिक्षा

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई की नवगठित कार्यकारिणी का सम्मान समारोह संपन्न। शिक्षक मनोयोग से शिक्षण कार्य कर अपने विद्यालयों को निपुण बनाने में योगदान दें – बी.ई.ओ. समर सिंह

ललितपुर। ब्लॉक संसाधन केंद्र तालबेहट पर खंड शिक्षा अधिकारी समर सिंह की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक तालबेहट की नवगठित कार्यकारिणी के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता कर रहे खंड शिक्षा अधिकारी समर सिंह ने कहा कि शिक्षक पूर्ण मनोयोग से शिक्षण कार्य में लगे रहें एवं अपने-अपने विद्यालयों को निपुण बनाने में योगदान दें, शिक्षकों की समस्याओं को ब्लॉक स्तर पर तुरंत निस्तारण किया जाएगा। ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सिंह चौहान द्वारा यह आश्वस्त किया गया कि यह संगठन एक अनुशासित संगठन है जो सदैव शिक्षा एवं छात्र के हित में काम करता है एवं करता रहेगा। कोषाध्यक्ष शैलेश जैन ने कहा हम सभी पूर्ण मनोयोग के साथ शिक्षण कार्य करके अपने ब्लॉक को निपुण ब्लॉक एवं अपने जनपद को निपुण जनपद बनाने में अपना योगदान देते रहेंगे। जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सिंह चौहान, ब्लॉक मंत्री अनूप बुंदेला एवं कोषाध्यक्ष शैलेश जैन साथ वरिष्ठ पदाधिकारी जवाहर रजक, आनंद दीक्षित, ज्ञानेंद्र पाठक, कल्पना स्वामी, विभा सिंह, पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, दिनेश चंद्र उदैनिया, मानवेंद्र सिंह, संतोष गुप्ता, आशुतोष बिलगैया, वीरेंद्र कुमार, सौरभ कुमार, कदीर खान, मोहम्मद अकरम, विनय प्रताप, जितेंद्र कुमार कृष्णकांत वर्मा, विजेंद्र कुमार, सुशील कुमार, सुभाष मुस्तरिया, अमित राठौर, अमित खरे, संजीव साहू, तुलसीदास पुलैया, राघवेंद्र, जितेंद्र कुमार वर्मा, बृजेंद्र कुमार सहित कई अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। अंत में ब्लॉक मंत्री अनूप बुंदेला और ए.आर.पी. आशुतोष बिलगैया ने सभी का आभार व्यक्त किया। बुंदेलखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय सह प्रवक्ता विशाल जैन पवा ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी एवं शिक्षक हित में सदैव एकजुट रहने की अपील की।

पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button