विश्व श्रवण दिवस पर गोष्ठी का आयोजन-सीएमओ

दिनांक 03 मार्च 2025 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, ललितपुर में वर्ल्ड हियरिंग डे मनाया गया, इस अवसर पर सीएमओ कार्यालय, ललितपुर के सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ललितपुर डा० इम्तियाज अहमद ने बताया कि वर्ड हियरिंग डे का उद्देश्य लोगो को सुनने से जुडी समस्याओं और बहरेपन से बचाव के बारे में जागरूक करना है। ट्रैफिक की तेज आवाज, ईयरफोन का तेज आवाज के साथ अधिक समय तक उपयोग आदि हमारी सुनने की क्षमता पर असर डालते है। इसी वजह से सुनने और कान से जुडी दिक्कते आम हो रही है। कान की नियमित रूप से चिकित्सक से जॉच कराके बहरे पन की समस्या से बचा जा सकता है। राष्ट्रीय बधिरता बचाव एवं रोकथाम कार्यक्रम के नोडल एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा० अमित तिवारी ने बताया कि तेज आवाज में लम्बे समय तक रहने से कान की नसो को नुकसान पहुँच सकता है इसके अलावा कान में इंफेकशन होने तथा बढ़ती उम्र के साथ भी सुनने की क्षमता कम हो सकती है। लम्बे समय तक रहने वाला बहरापन शारीरिक एवं मानसिक दिक्कतो का कारण बन सकता है। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा० प्रदीप सिंह यादव ने बताया कि कान में पानी अथवा तेल डालना कान के लिये नुकसान दायक हो सकता है। ईयरबड के प्रयोग से कान के पर्दे पर दबाव पडता है एवं कान का मैल अंदर चला जाता है, इन आदतो से बचना चाहिए। डिस्ट्रिक्ट पब्लिक हैल्थ स्पेशिलिस्ट, डा० सौरभ सक्सेना ने बताया कि वर्ष 2025 में वर्ड हियरिंग डे “मानसिकता बदले, कानो की एवं सुनने की क्षमता की देखभाल को सबके लिये वास्तविक बनाने के लिये खुद को सशक्त करें” की थीम पर बनाया जा रहा है। तेज आवाज से बचकर, हेड फोन एवं ईयरफोन के इस्तेमाल को सीमित करके व संतुलित आहार का सेवन करके तथा निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर कान की नियमित जाँच कराके बहरेपन की समस्या से बचा जा सकता है। बैठक के दौरान डा० आर०पी० सिंह, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी, डा० प्रदीप सिंह यादव, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा० हुसैन खॉन, परामर्शी चिकित्सक, एनसीडी सेल एवं सीएमओ कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहें।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand