उत्तर प्रदेशजिलाधिकारी ललितपुरनगरपालिका ललितपुरपुलिस अधीक्षक ललितपुरप्रशासनिकललितपुर

नोडल अधिकारी ने ग्राम रोड़ा में भ्रमण कर योजनाओं व विकास कार्यों की देखी जमीनी हकीकत उ0प्र0 विद्यालय रोड़ा में शिक्षक बनकर बच्चों से पूछे गणित के प्रश्न, परखा शैक्षिक स्तर विद्यालय में बाधिक पेयजल आपूर्ति को तत्काल दुरुस्त कराने के दिये निर्देश

स्वास्थ्य विभाग व आईसीडीएस योजनाओं का जमीनी सत्यापन कराने के निर्देश
पोषाहार वितरण की शिकायत पर जांच कर आख्या उपलब्ध करायें
कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे, शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के निर्देश
अमरपुर मण्डी में मियावाकी वृक्षारोपण को देखा, पाकड़ का पौधा लगाकर वृक्षारोपण किया

ललितपुर। सीईओ, बुन्देलखण्ड औद्योगिक विकास प्राधिकरण/नोडल अधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी (आईएएस) ने आज सोमवार को विकासखण्ड जखौरा के ग्राम रोड़ा का भ्रमण किया एवं नवीन मण्डी परिसर अमरपुर में मियावाकी वृक्षारोपण की स्थिति का जायजा लिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक, मुख्य विकास अधिकारी कमलांकात पाण्डेय उपस्थित रहे।
1-उच्च प्राथमिक विद्यालय रोड़ा:-
नोडल अधिकारी ने ग्राम रोड़ा पहुंचकर उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया, यहां पर उन्होंने बच्चों का छात्रांकन, मिड डे मील, बच्चों का शैक्षिक स्तर व अध्यापकों की उपस्थिति की समीक्षा की। बताया गया कि विद्यालय में कक्षा 6, 7 व 8 के कुल 279 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं, जिनमें से आज 206 उपस्थित हैं। मिड डे मील निर्धारित मीनू के अनुसार बना था। मौके पर बच्चों से गणित विषय के सवाल पूछकर शैक्षिक स्तर की जांच की गई, पढ़ाई का स्तर संतोषजनक पाया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में पानी की टंकी खाली थी, नलों में पानी नहीं आ रहा था, हैण्डपम्प की समरसेविल मोटर भी खराब बतायी गई, साथ ही जल जीवन मिशन अंतगर्त किये गए कनेक्शन से भी पानी नहीं आ रहा था, इस पर नोडल अधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी को आज ही टंकी की सफाई कराकर पानी भरवाने एवं समरसेविल की मरम्मत कराकर आपूर्ति सुचारु कराने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम से जल जीवन मिशन अंतर्गत पेयजल आपूर्ति का रोस्टर तलब करते हुए आपूर्ति चालू कराने के निर्देश दिये।
2-ग्राम रोड़ा भ्रमण:-
निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय राज्यमार्ग से ग्राम के अंदर तक लगभग 2.5 किमी सड़क खराब हालत में है, ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क कई वर्ष पहले जिला पंचायत द्वारा डलवायी गई थी, मौके पर सड़क के किनारे कचरे को जलाया जा रहा था, जिस पर निर्देश दिये गए कि कचरे को जलाया न जाये बल्कि उसका उचित निस्तारण किया जाए।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्राम में स्वास्थ्य विभाग एवं बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा दी जा रही सेवाओं की चैकलिस्ट बनाकर उनका जमीनी स्तर पर सत्यापन करा लें, यह सुनिश्चित करें कि ग्रामीणों को इनका लाभ मिल भी रहा है या नहीं।
मौके पर ग्रामीणों ने पोषाहार नियमित रुप से न मिलने की शिकायत की, जिस पर नोडल अधिकारी ने शिकायत की जांच कराकर आख्या उपलब्ध कराने व नियमित रुप से पोषाहार वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
गांव में एक ग्रामीण जो टेलरिंग से अपनी आजीविका चला रहा है, उनके द्वारा बताया गया कि लगभग 200 रुपए प्रतिदिन कमा रहे हैं, जिससे जीवन यापन में समस्या होती हैं, इस पर नोडल अधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को ग्राम में एमएसएमई के तहत प्रोजेक्ट बनाकर ग्रामीणों को आच्छादित करने के निर्देश दिये, ताकि वे स्वरोजगार स्थापित कर अपनी आजीविका कमा सकें।
निरीक्षण के दौरान गांव में एक खुला हुआ कुंआ पाया गया, जिसमें कभी भी जनहानि होने का खतरा हो सकता है, नोडल अधिकारी ने कुएं की चौहद्दी बनाने या जाल से ढकने के निर्देश दिये, ताकि कुएं में कोई गिर न जाए।
गांव में ही एक महिला जिसकी गोद में 1.5 वर्ष का बच्चा था, मौके पर बच्चे के टीकाकरण के बारे में पूछा गया, जिस पर बताया गया कि टीकाकरण हो रहा है। नोडल अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण की स्थिति को क्रॉस वैरिफाई करा लें, ताकि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे।
3-नवीन मण्डी परिसर अमरपुर में मियावाकी वृक्षारोपण:-
नोडल अधिकारी ने नवीन मण्डी परिसर अमरपुर में पूर्व में किये गए मियावाकी वृक्षारोपण की स्थिति का जायजा लिया, यहां पर खण्ड विकास अधिकारी जखौरा द्वारा बताया गया कि गांव पंचायत महर्रा द्वारा 13 हजार पौधों का रोपण कराया गया है, जिसमें शीषम, महुआ, आंवला, आम, कांजी, सागौन, अमरुद, पेल्टोफार्म, नीबू, मालाबार नीम, नीम, बांस, जामुन, इमली, चिरौल, करौंदा, बेल, सीताफल, चिलबिल, सरीफा सहित 28 प्रकार के पौधे लगाये गए हैं, पौधों की जीवितता 96 प्रतिशत बतायी गई। मौके पर नोडल अधिकारी, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पाकड़ का पौधा लगाकर वृक्षारोपण किया और निर्देश दिये गए कि ग्राम पंचायतों में खाली जमीन पर सघन वृक्षारोपण कराकर पौधों का संरक्षण किया जाए, ताकि ये जंगल का रुप लेकर हमें अनुकूल वातावरण दे सकें।
इस अवसर पर डीसी मनरेगा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी जखौरा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button