धर्मललितपुर

पारसनाथ एवं चंद्रप्रभ स्वामी का जन्म व तप कल्याणक कल। पावागिरि सहित जैन मंदिरों में होंगे विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान – विशाल जैन पवा

ललितपुर। सिद्ध क्षेत्र पावागिरि सहित तालबेहट के दोनों जैन मंदिरों में कल 26 दिसम्बर गुरुवार को जैन धर्म के 8वें तीर्थंकर चंद्रप्रभ स्वामी व 23वें तीर्थंकर पारसनाथ स्वामी का जन्म एवं तप कल्याणक धूमधाम से मनाया जायेगा। क्षेत्र प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष विशाल जैन पवा ने बताया कि सिद्ध क्षेत्र पावागिरि के मूलनायक पारसनाथ स्वामी एवं चौबीसी के मूलनायक चंद्रप्रभ स्वामी के महामस्तिकभिषेक शांतिधारा महाआरती एवं पूजन विधान का भव्य आयोजन किया जायेगा। जिसके लिये अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन, मंत्री जयकुमार जैन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद्र जैन सहित प्रबंध समिति ने तैयारियां पूर्ण कर ली हैं।

पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button