जनपद में हो रही सड़क दुर्घटनाओं की जिलाधिकारी महोदय द्वारा की गयी समीक्षा दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु वाहन चालकों का किया गया स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण

जनपद में हो रही सड़क दुर्घटनाओं की जिलाधिकारी महोदय द्वारा की गयी समीक्षा में दुर्घटनाओ की रोकथाम हेतु वाहन चालको का स्वास्थय एवं नेत्र परीक्षण शिविर लगाये जाने के दिये निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 25.02.2025 को मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देशन में एन0एच0 44 के वीघा खेत स्थित टोल प्लाजा पर नेत्र/स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का अयोजन किया गया। जिसमें मार्ग पर संचालित वाहनों के चालको को रोककर उनका परीक्षण किया गया। उक्त शिविर में लगभग 118 चालको का नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
परीक्षण शिविर को सम्बोधित करते हुये मुख्य चिकित्साधिकारी ने सभी वाहन चालको से अपने स्वास्थ्य एवं नेत्रों का समय-समय पर परीक्षण कराये जाने की अपील की गयी। नेत्र शिविर में नेत्र विशेषज्ञ एवं उनकी पूरी टीम द्वारा चालको का परीक्षण किया गया शिविर में मुख्य चिकित्साधिकारी श्री इम्तियाज अली, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, श्री मो कय्यूम उपजिलाधिकारी मो0 नासिर, यातायात निरीक्षक श्री आलोक तिवारी एवं प्रबंधक टोल प्लाजा श्री विकास सक्सेना, उपस्थित रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
#Timesnowbundelkhand