उत्तर प्रदेशजिलाधिकारी ललितपुरप्रशासनिकललितपुर

शहजाद नदी पर गैवियन वाल का निर्माण कार्य 90 प्रतिशत पूर्ण नदी में जल के भराव हेतु चौड़ाई में टॉवाल बनाने के निर्देश सीढ़ी नुमा दो वाल बनकर तैयार, तीसरी का चल रहा निर्माण सुंदरीकरण कार्य भी होगा शुरु, मार्च तक होगा पूर्ण

ललितपुर। नगर के सौंदर्य को लेकर जिलाधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी बेहत संजीदा हैं, जिसके तहत उन्होंने नगर क्षेत्र में अनेकों विकासपरक प्रोजेक्ट प्रारंभ कराये हैं, जिसके अंतर्गत शहजाद नदी की तलहटी में गैवियन वॉल का निर्माण कराया जा रहा है, जो लगभग 90 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। इसके बाद सुंदरीकरण का कार्य भी कराया जाएगा, जिसके पूर्ण होने पर शहजाद नदी एक नए रुप में नजय आयेगी।
उक्त कार्य का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी ने आज सोमवार को शहनाज नदी का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए नदी की चौड़ाई पर 1.5 फीट की टॉ-वाल बनाने के निर्देश दिये, ताकि नदी में पानी का भराव हो सके और गोविन्द सागर बांध के गेट खुलने पर किसी भी प्रकार की क्षति को रोका जा सके।
निरीक्षण के दौरान बताया गया कि निर्माण कार्य के तहत दो सीढ़ी नुमा वाल बनकर तैयार हो गई है, तीसरी वाल के लिए मिट्टी का भराव किया जा रहा है। इसके बाद सुंदरीकरण का कार्य किया जाएगा। इस कार्य का मुख्य उद्देश्य शहजाद नदी से कटान को रोकना है, जिसके लिए यह पत्थरों की दीवार बनाई जा रही। गेवियन वाल के बन जाने से नदी का सौंदर्य बढ़ेगा और लोगों को टहले व बैठने के लिए मनोरम वातावरण उपलब्ध होआ, साथ ही लोग सीधे इस पुल से दूसरे पुल तक आवागमन कर सकेंगे।
जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद द्वारा शहजाद नदी का 40 लाख रुपये से सुंदरीकरण कराया जा रहा है, जिसके अंतर्गत गेवियन वाल (जाली लगाकर पत्थर की दीवार) बनाई जा रही है। यह नदी की तलहटी से तीन मीटर ऊंचाई व 4.6 मीटर चौड़ाई और इस पुल से दूसरे पुल तक 205 मीटर लंबाई में बनाई जा रही है। बताया जा रहा है कि इसका कार्य मार्च तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
इस अवर पर नगर पालिका परिषद से कर निर्धारण अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, सहायक अभियंता आशीष दूरभार एवं अन्य सम्बंधित उपस्थित रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button