उत्तर प्रदेशललितपुरशिक्षण संस्थानशिक्षा

के०पी०एस० डिग्री कॉलेज द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का हुआ आयोजन

ललितपुर : जनपद ललितपुर के के०पी०एस० डिग्री कॉलेज ककरूआ, ललितपुर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का प्राथमिक विद्यालय खिरिया मिश्र में आज दिनांक 24 फरवरी को शुभारंभ किया गया। इसके अंतर्गत प्रथम दिवस पर योगाभ्यास एवं योग जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

शिविर का शुभांरभ मुख्य अतिथि मीना श्रीवास्तव, कॉलेज की डायरेक्टर डॉ० लतिका सुडेले, प्राचार्य डॉ० राजेन्द्र प्रकाश, एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ० सत्य देव शाक्य ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जलित करके किया।मुख्य अतिथि मीना श्रीवास्तव ने अपने संबोधन मे कहा कि योग के नियमित अभ्यास से कार्य करने मे एकाग्रता और ध्यान केंद्रित रहता है। कालेज की डायरेक्टर डाॅ लतिका सुडेले ने कहा कि योग हृदय रोग मधुमेह, उच्च रक्तचाप और मोटापा जैसी बीमारियो को नियंत्रित करने मे सहायक है । प्राचार्य डाॅ राजेंद्र प्रकाश ने कहा कि योग मन और शरीर के सामंजस्य विचार और क्रिया के बीच संतुलन का प्रतिनिधित्व करता है। तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डाॅ सत्य देव शाक्य के निर्देशन मे सभी स्वयंसेवको ने योग अभ्यास किया । कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता अभिषेक शुक्ला तथा आभार प्रवक्ता दिनेश श्रीवास्तव ने व्यक्त किया । कार्यक्रम को सफल बनाने मे आई0 क्यू0 ए0 सी0 प्रभारी प्रभांसु नगाइच,भानू प्रताप सिंह, डाॅ अरविंद कुमार, रानी देवी,छाया तिवारी,अनीता साहू,नेहा श्रीवास्तव, दीपक जैन, ज्योति रानी,आसिफ खान, पुष्पेन्द पुरोहित,केहर राही,जगत राज ,राजकुमार पटेल,पंकज पटैरिया,रवीन्द्र कुमार, अभिषेक शुक्ला,अमित कुमार, नीलू,शशि श्रीवास्तव, राजेंद्र रजक, सक्षम त्रिपाठी, राहुल जैन, मनोज रजक, पुष्पेन्द, माता प्रसाद तिवारी एवं राष्ट्रीय सेवायोजना के स्वयंसेवको ने प्रतिभाग किया।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
संवाददाता प्रियांशु नायक
Times now bundelkhand
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button