उत्तर प्रदेशललितपुरसामाजिक संगठन

प्रशासन की लापरवाही और भ्रष्टाचार से नागरिक रोज कालकवलित हो रहे हैं :- बु.वि. सेना

ललितपुर । बुन्देलखण्ड विकास सेना की एक आवश्यक बैठक स्थानीय कंपनी बाग में बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में आहूत की गई ।
बैठक में प्रशासन की लापरवाही और भ्रष्टाचार के चलते हो रही दुर्घटनाओं के कारण प्रतिदिन काल कवलित हो रहे नागरिकों पर गहरी चिन्ता और रोष व्यक्त किया गया ।
बु. वि. सेना प्रमुख टीटू कपूर ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही के चलते विगत दिवस एक डाक कर्मी महिला को ट्रक ने रौंद दिया । उन्होंने कहा कि जल संस्थान , सिंचाई विभाग , नगरपालिका , पी. डब्ल्यू. डी. की घोर अकर्मणयता , भ्रष्टाचार का खामियाजा प्रतिदिन नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है । पाईप लाईन डालने के कारण मुख्य सड़कें खुदी पड़ी है । पूरा शहर गढ्ढों और मिट्टी के ढेर में तब्दील हो गया है । तथा जिम्मेदार ठेकेदार पाइपलाइन डालने के बाद मरम्मत के नाम पर लीपापोती कर देते हैं ।
उन्होंने कहा कि शहर के कई मुख्य मार्गों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था नहीं है । इलाईट चौराहे से गल्ला मण्डी होते हुए आर्यन इन तक जाने वाले मार्ग पर घुप्प अँधेरा छाया हुआ है जबकि उक्त मार्ग पर वाहनों की रेलमपेल ज्यादा रहती है । यातायात पुलिस अपने दायित्वों का ठीक तरह से निर्वहन नहीं कर रही हैं । नो ऐण्ट्री में भारी वाहनों की आवाजाही बेरोकटोक जारी है ।
बु.वि.सेना प्रमुख ने कहा कि नगरवासी रोड टैक्स , टोल टैक्स , हाउस टैक्स आदि भरपूर दे रहे हैं लेकिन शहर के नागरिक मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित हैं तथा जनप्रतिनिधियों ने चुप्पी साध रखी है । उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि बहुत जल्द इन सभी समस्याओं को दूर करने के ठोस कदम उठाये अन्यथा की स्थिति में बु. वि. सेना उग्र आन्दोलन छेड़ने को बाध्य हो जायेगी । इसी क्रम में बु. वि. सेना शीघ्र ही जिल् प्रशासन का घेराव करेगी ।
बैठक में राजमल बरया , कदीर खान , राजकुमार कुशवाहा , अमरसिंह बुन्देला , फूलचंद रजक , बी. डी. चंदेल , गफूर पेन्टर , नन्दराम कुशवाहा , मुन्ना त्यागी , पुष्पेन्द्र शर्मा , संजू राजा , भैय्यन कुशवाहा , आकाश कुशवाहा , प्रमोद धानुक , परवेज पठान , विनोद साहू , जितेन्द्र कुशवाहा , अखिलेश राजपूत , जगदीश झा , प्रदीप साहू , टिंकू सोनी , अमित जैन , कामता शर्मा आदि मौजूद रहे ।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button