उत्तर प्रदेशप्रशासनिकललितपुर

उ०प्र० मत्स्य पालक कल्याण कोष के अन्तर्गत “माता सुकेता महिला पालक सशक्तीकरण परियोजनाओं में ऑन लाइन आवेदन आमंत्रण की सूचना

मत्स्य विभाग, उ०प्र० द्वारा संचालित उ०प्र० मत्स्य पालक कल्याण कोष के अन्तर्गत “माता सुकेता महिला पालक सशक्तीकरण परियोजनाओं में ऑन लाइन आवेदन आमंत्रण की सूचना ।
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में मत्स्य विभाग, उ०प्र० दद्वारा संचालित उ०प्र० मत्स्य पालक कल्याण कोष के अन्तर्गत “माता सुकेता महिला मत्स्य पालक संशक्तीकरण परियोजनाओं में ऑन लाइन आवेदन आमं सूचना के अन्तर्गत मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, मत्स्य पालक कल्याण कोष के अन्तर्गत माता सुकेता महिला मत्स्य पालक सशक्तीकरण परियोजनाओं के लाभ से जनपद ललितपुर के समस्त मत्स्य पालक / मछुआ परिवार की महिलाओं को आच्छादित करने के लिये ऑन लाइन आवेदन प्राप्त करने हेतु विभागीय पोर्टल http://fisheries.up.gov.in दिनांक 15.02.2025 से खोला जा रहा है। आवेदन करने की अन्तिम तिथि दिनांक 28.02.2025 है। योजनान्तर्गत परियोजनाओं का विवरण, इकाई लागत आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण एवं विज्ञापन विभागीय पोर्टल http://fisheries.up.gov.in पर देखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त मत्स्य विभाग के जनपदीय, मण्डलीय कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
सहायक निदेशक मत्स्य,
ललितपुर

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button