मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना मलिन बस्ती को संतृप्त कर 15 जनवरी तक लक्ष्य पूर्ण करें : डीएम पीएम-स्वनिधि योजनान्तर्गत बैंकों में लम्बि आवेदनों को स्वीकृत कर वितरित करने हेतु एलडीएम को निर्देश प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत किश्त मिलने पर आवास निर्माण न कराने वालों की सूची तलब की
ललितपुर। जिला नगरीय विकास अभिकरण द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना की शासी निकाय/कार्यकारी समिति एवं समस्त योजनाओं की बैठक जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में आहूत की गयी। बैठक में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजनांतर्गत कार्ययोजना बनाकर किसी एक मलिबस्ती वार्ड को संतृप्त करने एवं योजना के लक्ष्य को 15 जनवरी 2025 तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के विभिन्न घटकों में वित्तीय वर्ष 2023-24 में निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति शत प्रतिशत पूर्ण कर ली गयी है। इसके अंतर्गत ललितपुर नगर क्षेत्र में 100 बैड का शेल्टर होम संचालित किया जा रहा है, जिसमें दूर-दराज क्षेत्र से जनपद में आने वाले बेघरों को निशुल्क रात्रि विश्राम की सुविधा प्रदान की जाती है। जिलाधिकारी ने पी.एम.-स्व. निधि योजना के अंतर्गत जिला अग्रणी प्रबंधक को निर्देशित किया कि जिन शहरी पथ विक्रेताओं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय ऋण के आवेदन पत्र बैंकों में लम्बित हैं, उनको 15 जनवरी 2025 तक स्वीकृत करते हुये वितरित कराना सुनिश्चित करें। साथ ही स्ट्रीट वेण्डर्स की प्रोफाइलिंग/फैमली प्रोफाइलिंग का कार्य ईओ नगर पालिका एवं नगर पंचायत द्वारा पूर्ण कराया जाये। प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी की समीक्षा करते हुये परियोजना अधिकारी डूडा को निर्देशित किया गया कि जिन लाभार्थियों द्वारा किसी भी कारण से किश्त लेने उपरांत भी आवास पूर्ण नहीं कराये जा रहे हैं, उनकी सूची उपलब्ध करायें जिससे उनके आवास पूर्ण कराये जा सकें। बैठक में डीएसओ, उप सीएमओ, समाज कल्याण अधिकारी, ईओ तालबेहट, परियोजना अधिकारी डूडा, सिटी मिशन मैनेजर डूडा, सी.एल.टी.सी. डूडा उपस्थित रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand