उत्तर प्रदेशललितपुरशिक्षा

सहरिया जनजाति को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का जिम्मा उठाती नेहा जैन

लेखिका, कवयित्री, शिक्षिका नेहा जैन
पिछले चार सालों से सहरिया जनजाति के बच्चों और महिलाओ को को शिक्षा देने मे जुटी है ताकि वे जागरूक बने और शोषण से बचें
साथ ही वे उनके जीवन मे आ मे रही परेशानियों चाहे वह उनका आधार कार्ड न बना हो या राशन कार्ड जो भी उनके स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या सबका समाधान करने की कोशिश करती है
कोई उन्हें ठग न सकें इसलिए सरकारी जानकारी भी देती है
समय समय पर नुककड़ नाटकद्वारा बाल विवाह, बालिका शिक्षा, नशा खोरी जैसे मुद्दों को सबके सामने प्रस्तुत करती है जिससे सहरिया समाज मे जागृति आये और वो प्रगति शील समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकें।
नेहा समय समय पर बच्चों को कॉपी, स्टेशनरी खाने पीने का सामान वितरित करती रहती है
उनकी इस मुहिम से महिलाए, किशोरियां शिक्षा के महत्व को समझ रही है
माताएँ बच्चों को विद्यालय भेज रही है
पुरुष भी नशे से होने वाले नुकसानो को समझने लगे है
नेहा पूर्व मे आदिवासी विमर्श पर शोध पत्र भी प्रस्तुत कर चुकी है।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button