उत्तर प्रदेशललितपुरशिक्षण संस्थानशिक्षा

बच्चों को ऐसा वातावरण देना है जिससे बच्चे स्वयं करके सीखें। *गणित की नवाचारी शिक्षण विधियों एवं गणित किट के प्रयोग हेतु एक दिवसीय फॉलो प्रशिक्षण का समापन।*

ललितपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ललितपुर में गणित की नवाचारी शिक्षण विधियों एवं गणित किट के प्रयोग हेतु एक दिवसीय फॉलो प्रशिक्षण का समापन हुआ। जिसमें डायट प्रवक्ता विनोद कुमार बबेले द्वारा गणित किट की विभिन्न वस्तुओं पर अध्यापकों से जानकारी प्राप्त की एवं विद्यालय में गणित किट से बच्चे किस प्रकार लाभान्वित हो रहे हैं इसकी जानकारी ली गयी।प्रशिक्षण में मुख्य संदर्भदाता कल्यान सिंह ठाकुर, अरविंद राजपूत, हरिश्चंद्र नामदेव, विकास सिघई, मनीष कुमार खरे, प्राणेश भूषण मिश्रा द्वारा गणित की बारीकियों को गणित किट के माध्यम से किस प्रकार बच्चों को सरल रूप में बताया जाए जिससे कि बच्चों को गणित विषय कठिन महसूस न होकर सरल लगने लगे। संदर्भदाता मनीष कुमार खरे ने कहा हमें बच्चों को ऐसा वातावरण देना है जिससे बच्चे स्वयं करके सीखें। गणित किट के माध्यम से बच्चों को स्थाई ज्ञान सरल रूप मे प्राप्त होता है। संदर्भदाता कल्यान सिंह ठाकुर ने सभी का आभार व्यक्त किया।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button