उत्तर प्रदेशमनोरंजनललितपुरशिक्षण संस्थानशिक्षा

● इग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल गेंचवारा का वार्षिकोत्सव आयोजित ● परिषदीय विद्यालयों के बच्चें हो रहे निपुण- भुवनेंदु अरजरिया ● वार्षिकोत्सव में बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

(ललितपुर) विकास खंड जखौरा अन्तर्गत इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय गेंचवारा में अभ्युदय शारदा कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यालय का वार्षिकोत्सव बीईओ जखौरा भुवनेंदु अरजरिया के मुख्य आतिथ्य एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विनोद वाजपेयी के आतिथ्य में आयोजित किया गया।कार्यक्रम के पूर्व मुख्य अतिथि ने फीता काटकर एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित करके वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया।कार्यक्रम के शुभारंभ में विद्यालय की छात्राओं आरूषि,रागिनी,अनुष्का ने सरस्वती बंदना,स्वागत गीत एवं देशभक्ति गीत नंदिनी,
दीपिका,उमा,चांदनी,अनामिका,पूर्वी,शिवानी,
शिक्षाप्रद नाटिकाविवेक,शिवा,दिव्यांश,शिवांश,
आकाश,राजा,,शिवा,आदित्य,आशीष,गौरव,
आरवी,रिषभ,आरेंश,साहिल,सूर्यांश ने प्रस्तुत की।सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को बीईओ एवं एसएमसी अध्यक्ष ने पुरस्कृत किया।सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पश्चात खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।इस दौरान बच्चों को संबोधित करते हुए बीईओ जखौरा भुवनेंदु अरजरिया ने कहा कि ग्रामीण अंचल के परिषदीय विद्यालयों के बच्चे भी प्राइवेट स्कूलों के बच्चों से कम नहीं हैं। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की मेहनत रंग ला रही है।परिषदीय विद्यालयों के बच्चे निपुण
होकर विद्यालय,ब्लॉक को निपुण बना रहे हैं। इस दौरान प्रधानाध्यापक राजीव बजाज,वैशाली जैन,नरेंद्र कुमार वर्मा,ऊषा मालवीय,विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य,रसोइया,बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन राजीव बजाज ने किया।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button