उत्तर प्रदेशधर्मललितपुर

ग्राम विरधा में निर्वाण लाडू चढ़ाकर मनाया भगवान सुपार्श्वनाथ स्वामी का मोक्ष कल्याणक। रथयात्रा कार्यक्रम में निकली श्री जी की भव्य शोभा यात्रा।

ललितपुर। राष्ट्र संत आचार्य प्रवर श्री विद्यासागर जी महा मुनिराज का प्रथम स्मृति महा महोत्सव के अवसर पर ब्लॉक तालबेहट अंतर्गत ग्राम पूरा विरधा में भव्य रथयात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पं. विनोद कुमार शास्त्री बबीना के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत सुबह शान्तिनाथ महामंडल विधान का आयोजन किया गया एवं निर्वाण लाडू चढ़ाकर जैन धर्म के 7वें तीर्थंकर भगवान सुपार्श्वनाथ स्वामी का मोक्ष कल्याणक मनाया। दोपहर में रथयात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें धर्म प्रभावना के साथ श्री जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। जिसमें तैलीय चित्रों की झाँकी, श्री जी को रथ में लेकर श्रद्धालु बग्गी में धर्मध्वजा लेकर श्रावक श्रेष्ठी डी जे एवं काजल बैंड की धार्मिक धुनों पर नृत्य करते युवा एवं बहुमण्डल वासुपूज्य जिनालय, सत्य अहिंसा के नारे लगाते हुए धर्माबिलम्बी चल रहे थे। आचार्य श्री का चित्र अनावरण एवं दीप प्रज्वलन एवं ध्वजारोहण के बाद कलशाभिषेक शांतिधारा फूलमाल का आयोजन किया गया। जिसमें निकटवर्ती एवं सकल दिगंबर जैन समाज विरधा का सक्रिय सहयोग रहा। अहिंसा सेवा संगठन के संस्थापक विशाल जैन पवा ने कहा श्री जी की शोभा यात्रा धर्म की प्रभावना का प्रमुख अंग है, असीम पुण्य के उदय से इसमें शामिल होने का अवसर प्राप्त होता है। सभी पुण्यार्जक परिवार बधाई के पात्र हैं, एवं कार्यक्रम में सम्मिलित श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए उनके पुण्य की अनुमोदना करते हैं।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button