उत्तर प्रदेशललितपुरसामाजिक संगठन

1 मार्च को ललितपुर जिला स्थापना के 51 वर्ष पूर्ण होने पर बु. वि. सेना ने गौरवान्वित पल बताया परंतु जनपद में मूलभूत आवश्यकताओं की कमी को अफसोसनाक भी बताया सड़क , शिक्षा , रोजगार के मामले में ललितपुर की स्थिति दयनीय :- टीटू कपूर

ललितपुर । बु. वि. सेना की एक आवश्यक बैठक बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में स्थानीय कम्पनी बाग में आहूत हुई । इस मौके पर बु. वि. सेना के कार्यकर्ताओं ने आगामी 1 मार्च को ललितपुर जिले की स्थापना के 51 साल होने पर हर्ष और गौरव का अनुभव किया गया ।
बु. वि. सेना प्रमुख टीटू कपूर ने कहा कि आगामी 1 मार्च को ललितपुर जिले की स्थापना के 51 वर्ष होने पर हमारा संगठन गौरव का अनुभव करता है और स्थापना दिवस पर होने वाले सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेगा परंतु विकाश के लिए मूलभूत आवश्यकताओं की कमी बेहद अफसोसनाक है ।
बु.वि.सेना प्रमुख टीटू कपूर ने यह भी कहा कि ललितपुर जिले की स्थापना के 51 साल होने के बावजूद ललितपुर जिला आज भी मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित है । उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के चलते उ. प्र. के आखिरी छोर पर मौजूद इस जिले की सुध लेने वाला कोई नही है ।
उन्होंने कहा कि महिला महाविद्यालय , तकनीकी शिक्षा , जिला चिकित्सालय , मेडिकल कॉलेज में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी जनप्रतिनिधियों को मुंह चिढ़ा रही है ।
उन्होंने कहा कि घंटाघर से सावरकर चौक होते हुए नेहरू महाविद्यालय को जाने वाली सड़क के साथ साथ जिले की अन्य सड़कें निर्माण की बाट जोह रही है । इसके अलावा पेयजल और बिजली आपूर्ति के बार बार वाधित होने पर जनता को भारी कष्ट उठाना पड़ता है ।
बु. वि. सेना प्रमुख टीटू कपूर ने कहा कि ललितपुर जिले के लोग रोजगार के अभाव में महानगरों में मजदूरी करने को विवश है । ललितपुर जिले को औद्योगिक विकास की बहुत आवश्यकता है ताकि यहां के लोगों को अपने ही जिले में रोजगार मिल सके ।
टीटू कपूर ने शासन और प्रशासन से मांग की है कि जिले की स्थापना के 51 साल का जश्न मनाने के साथ जिले के विकास के लिए मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति कराना सुनिश्चित किया जाये ।
बैठक में राजमल बरया , कदीर खां , राजकुमाार कुशवाहा , बी. डी चंदेल , अमरसिंह बुन्देला , जगदीश झा , नन्दराम कुशवाहा , मुन्ना त्यागी , जगदीश कुशवाहा ,गफूर पेन्टर , भैय्यन कुशवाहा , प्रदीप पंडित , पुष्पेन्द्रसिंह बुन्देला , रामेश्वर , पहाड़सिंह , खुशाल बरार , प्रकाश पेन्टर , मनोज सोनी , रामप्रकाश झा , सुधीर धानुक , प्रमोद धानुक , पुष्पेन्द्र शर्मा , जानकी कुशवाहा , मिलन चौहान , रोहित कुमार , कामता भट्ट आदि मौजूद रहे ।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button