उत्तर प्रदेशजिलाधिकारी ललितपुरललितपुरशिक्षण संस्थानशिक्षा

*विद्यार्थियों ने कृषि विज्ञान केंद्र तथा मेडिकल कॉलेज का भ्रमण एवं वैज्ञानिक अध्ययन किया*

जनपद के मेधावी विद्यार्थियों द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र तथा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय(मेडिकल कॉलेज) ललितपुर का भ्रमण एवं वैज्ञानिक अध्ययन किया गया। शनिवार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद लखनऊ उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित जिला विज्ञान क्लब ललितपुर द्वारा जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के निर्देशन में जनपद के 100 मेधावी विद्यार्थियों ने कृषि विज्ञान केंद्र तथा मेडिकल कॉलेज का भ्रमण एवं वैज्ञानिक अध्ययन किया।
मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पांडे ने बसों को हरी झंडी दिखाकर विद्यार्थियों को रवाना किया,इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक ओम प्रकाश ने कहा कि इस प्रकार के भ्रमण से छात्र छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि,तर्क शक्ति का विकास होता है। तत्पश्चात विद्यार्थियों को दो बसों के द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र,खिरिया मिश्र ले जाया गया वहां पहुंचकर मेधावियो ने पॉली हाउस, ड्रिप इरिगेशन,ग्रीन हाउस, स्प्रिंकलर फार्मिंग का निरीक्षण किया,वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ0 मुकेश चंद ने मेधावियों को पौधों तथा फसलों की जानकारी दी कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा फसलों में होने वाले रोग तथा उनके बचाव तथा प्रयुक्त की जाने वाली औषधियों का प्रयोगात्मक एवं वैज्ञानिक व्याख्यान किया। विद्यार्थियों ने जनपद में फसलों पर होने वाले प्रयोगों की जानकारी भी प्राप्त की उसके पश्चात मेधावी विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज ललितपुर पहुंचे जहां उन्होंने विभिन्न विभागों की जानकारी प्राप्त की गई तथा विभिन्न मशीनों सी0टी0 स्कैन, ई0सी0 जी0,हीमोडायलिसिस की कार्यप्रणाली को समझाया गया तदोपरांत छात्र-छात्राओं से की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रश्नोत्तरी में श्रेष्ठ छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
अंत में जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक राहुल जैन ने औद्योगिक केंद्र एवं वैज्ञानिक प्रयोगशाला के भ्रमण व अध्ययन की महत्ता पर प्रकाश डाला और सहयोगियों को धन्यवाद प्रेषित किया।
भ्रमण में मुख्य रूप से कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ0 मुकेश चंद्र जी एवं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 द्विजेंद्र नाथ,डॉ पवन सूद, डॉ0 एम सी गुप्ता, डॉ0 मधुरेंद्र, अर्पिता जैन, इंद्रजीत, रीतेश शर्मा ने अपना विशेष योगदान दिया।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button