उत्तर प्रदेशप्रशासनिकललितपुर

अपर जिलाधिकारी श्री अंकुर श्रीवास्तव के निर्देशन में जिला निरीक्षक एवं मूल्यांकन समिति के द्वारा राजकीय संम्प्रेक्षण गृह (किशोर) नेहरूनगर एवं राजकीय बाल गृह बालक, दैलवारा का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं-चिकित्सा, शिक्षा, खानपान, खेल, व्यायाम आदि के बारे में जानकारी ली तथा उनके कक्षों को देखा गया और निर्देश दिये गए कि बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए, साथ ही समय-समय पर बाल संरक्षण समिति द्वारा निरीक्षण किया जाए ताकि बच्चों को कोई समस्या न हो। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों के लिए पलंग एवं भोजन हेतु टेबिल की व्यवस्था की जाए, साथ ही इन्हें योग एवं व्यायाम कराया जाए ताकि ये स्वस्थ रहें। इसके अलावा उन्होंने बच्चों को हुनरमंद बनाने हेतु कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण दिलाये जाने के निर्देश दिये गए।
राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर), नेहरूनगर के निरीक्षण के दौरान सम्प्रेक्षण गृह में कुल 34 किशोर संस्था में निवासरत पाये गये। संस्था के रिकार्डो का अवलोकन किया गया। संस्था में सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगे है। निरीक्षण में संस्था में निरूद्ध किशोरो का शैक्षिक स्तर परखा गया एवं संस्था की समस्त व्यवस्थाओं के बारे में पूंछा गया। जिसमें सभी किशोरो द्वारा सभी व्यवस्थाये ठीक बताई गयी। यहां पर गैलरी एवं कक्षों में टाइल्स लगवाने के निर्देश दिए गए।
राजकीय बाल गृह (बालक) दैलवारा के निरीक्षण में संस्था में 10 बच्चे निवासरत पाये गये। संस्था में प्रत्येक बच्चे के लिए अलग-अलग बिस्तर, कम्बल, तकिया कपड़े दिये जाते है। बालकों से उनके स्वास्थ्य, शिक्षा, खान-पान आदि की गुणवत्ता परखी गयी, सभी बालकों द्वारा व्यवस्थाये ठीक बताई गयी। निरीक्षण के दौरान समिति द्वारा संस्था में उपलब्ध जगह, कमरो, मनोरंजन कक्ष, शिक्षण कक्ष, शौचालयों, स्नान गृहो एवं रसोई कक्ष का निरीक्षण किया गया इसके बाद बच्चों को प्रदान किये जाने वाले कपडों, विस्तर, लॉकर्स की गुणवत्ता परखी गयी।
निरीक्षण के दौरान जिला प्रवेश अधिकारी नंदलाल सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी नीरज सिंह,बाल संरक्षण समिति व जिला निरीक्षक एवं मूल्यांकन समिति के पदाधिकारी सहित कार्यालय के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button