उत्तर प्रदेशललितपुरशिक्षण संस्थानशिक्षा

गणित किट का प्रयोग कर सरल सुगम रुचि पूर्ण शिक्षण कार्य करें – विकास सिंघई शिक्षण अधिगम सामग्री में गणित किट के क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षण संपन्न।

ललितपुर। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत परिषदीय स्कूलों के बेसिक शिक्षकों को गणित किट के माध्यम से प्रभावी शिक्षण एवं शिक्षण अधिगम सामग्री में क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षण दिया गया। गुरुवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह के निर्देशन में दूसरे बैच के एक दिवसीय गणित प्रशिक्षण का आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में संदर्भदाता कीर्ति चौरसिया, विकास सिंघई, कल्यान सिंह ठाकुर, हरिश्चन्द्र नामदेव, प्राणेश भूषण मिश्रा ने गणित किट एवं प्रिंट रिच सामग्री एवं आई.सी.टी. के अनुप्रयोग के बारे विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण समापन के अवसर पर सहायक अध्यापिका नेहा जैन ने कहा किसी देश के विकास में शिक्षा और सीखने के साथ-साथ अच्छे नैतिक मूल्यों पर बहुत ध्यान दिया जाना चाहिए। सहायक अध्यापक विशाल जैन ने कहा कि विकसित भारत बनाने में शिक्षकों की भूमिका अहम होगी। शिक्षकों का यह कर्तव्य है कि वह बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान दें। संदर्भदाताओं ने बताया कि शिक्षण प्रक्रिया को सरल सुगम रुचि पूर्ण एवं मूर्त अमूर्त चिंतन एवं तार्किक शक्ति के विकास के लिए ठोस वस्तुओं का महत्वपूर्ण स्थान है। गणित किट के माध्यम से सरल सुगम प्रभावी शिक्षण कर पाते हैं। उपलब्ध कराई गई गणित किट की सहायता से कक्षा शिक्षण के दौरान बच्चे आनंद पूर्ण वातावरण में स्वयं करके सीखते हैं। साथ ही खेले जाने वाले विभिन्न खेलों एवं मानसिक गतिविधियों का प्रदर्शन कराया। शिक्षण के दौरान गणित किट के प्रयोग से मिले अनुभव, चुनौती एवं सुझाव को सामूहिक रूप से साँझा किया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। प्रशिक्षण में विशाल जैन पवा, राजू यादव, दिव्यांशु वैद्य, राघवेंद्र यादव, अक्षय जैन, अखिलेश कुशवाहा, वेदप्रकाश विदुआ, जितेंद्र कुमार बडौनिया, सागर गुप्ता, विजय कुमार, आयुषी, वर्षा, नेहा जैन, दीपिका गुप्ता, आकांक्षा सहित एक सैकड़ा से अधिक शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित रहे। अंत में हरिश्चन्द्र नामदेव ने सभी का आभार व्यक्त किया।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button