उत्तर प्रदेशधर्मललितपुर

सप्तम वार्षिकोत्सव पर शीतलनाथ जैन मंदिर में तीर्थकर विधान शुरू भव्य कलशयात्रा के साथ श्रावक अष्टद्रव्य लेकर पहुंचे जैन मंदिर

ललितपुर। श्री दिगम्बर जैन स्वाध्याय मण्डल के तत्वावधान में सप्तम वार्षिकोत्सव पर श्री शीतलनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में श्री 170 तीर्थकर विधान शुरू हुआ जिसमें प्रतिदिन श्रद्धालु पहुंचकर धर्मलाम ले रहे हैं। विधान के शुभारम्भमें यज्ञनायक करतार चंद मुन्ना लाल सैदपुर के आवास से अष्टद्रव्य लेकर भव्य शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्ग सावरकरचौक से तालाबपुरा नजाई बाजार घंटाघर चौक से जगदीश मार्केट होते हुए आयोजन स्थल शीतलनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पहुंची जिसमें श्रावकिकाए मंगल कलश लेकर मंगलगान करते हुए चल रहे थे। जिसमें प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्यक्ष सरला जैन अभिलाषा, जैन पंचायत के अध्यक्ष डा० अक्षय टड़या, महामंत्री आकाश जैन, सुरेश जैन बानपुर, अनूप जैन नजा, हुकुमचंद कौशल, प्रकाश चन्द्र लागौन, डा० अरविन्द दिवाकर, शिखर बंद अनौरा, राकेश जैन अनौरा, राहुल जैन, अजय जैन, साइकिल, अनुपम जैन बानौनी, सौरम पुजारी, मनोज जैन बबीना, अक्षय अलया, का० मनोज जैन आदि श्रेष्ठीजन उपस्थित रहे। प्रातकाल स्वाध्याय सभा में पं० अभिनंदन शास्त्री, महेन्द्र शास्त्री, पं० सुनील जैन धवल भोपाल, कैलाश चंद अचल, पं० भानु शास्त्री, शैलेश शास्त्री, वाहुबलि शास्त्री, विदुषि डा० कमल श्री नायक, मुक्ता नजा के माध्यम से धर्मोपदेश का लाभ श्रावकों को नित्य मिल रहा है। स्वाध्याय मण्डल के अध्यक्ष मुन्नालाल जैन सैदपुर ने धर्मालुजनों से कार्यक्रमों में सम्मलित होने का आग्रह किया है।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button