ललितपुरशिक्षण संस्थानशिक्षा

विद्यार्थियों ने दिया वैज्ञानिक सोच का परिचय

ललितपुर। प. विश्वनाथ शर्मा हिन्दू धर्मार्थ न्यास, झांसी द्वारा संचालित रानी लक्ष्मीबाई पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 1 से 8 तक के छात्र छात्राओं ने बड़ी उमंग एवं उत्साह से भाग लेकर विभिन्न प्रकार के वर्किंग एवं नॉन वर्किंग मॉडल्स, प्रयोग, चार्टस आदि तैयार किये। विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ बारीश कुमार द्विवेदी, विभागाध्यक्ष भौतिक विज्ञान, रघुवीर सिंह राजकीय महाविद्यालय, ने फीता काटकर किया। विद्यालय समन्वयक राजेन्द्र सिंह एवं गतिविधि प्रभारी आरपी सिंह की अगुवाई में मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों द्वारा तैयार किये गये विभिन्न आकर्षक भौतिक, रासायनिक, जीव वैज्ञानिक, गणितीय एवं कम्प्यूटर साइंस से सम्बन्धित सभी मॉडल्स, प्रयोग एवं चार्टस आदि का अवलोकन करते हुये छात्र छात्राओं से उनसे सम्बन्धित अनेक प्रश्न पूछकर उनका मनोबल बढ़ाते हुये विज्ञान के क्षेत्र में प्रगति हेतु प्रोत्साहित किया। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने अपार हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थियों ने बड़ी मेहनत से वैज्ञानिक उपकरण आदि तैयार किये। उन्होंने बताया कि हर बच्चे में एक अद्वितीय प्रतिभा छिपी होती है, जरूरत है उसे समझने एवं निखारने का अवसर देने की। इस तरह के आयोजन उनकी प्रतिभा को निखारकर दिशा प्रदान करते हैं। अभिभावक अपने पाल्यों पर अपनी इच्छाओं का बोझ न डालें। उन्हें स्वतन्त्र रहने दें। इस अवसर पर विद्यालय समन्वयक ने अतिथि महोदय को विद्यालय का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित कर आभार ज्ञापित किया।प्रदर्शिनी के परिणाम निम्नवत रहे प्राथमिक वर्ग में जोय मिश्रा, शिवांक जायसवाल, धैर्य जैन कक्षा ३अ का माइकोस्कोप प्रथम, ऐश्वर्या आवी, प्रवर, प्रिशा कक्षा 2ब का अर्थ क्वेक द्वितीय, एवं कतज्ञ, हिमांशु, अविका कक्षा 1 अ का कम्प्यूटर तृतीय स्थान पर रहे।मिडिल वर्ग में नीर नजा कक्षा 4ब एवं युग राठौर 5अ प्रथम, यात्रिका 5अ एवं अभ्युदय 5अ द्वितीय, सान्ची 5अ एवं ईशानी 4अ तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार जूनियर वर्ग में अमन यादव, देव राजपूत, देवांश कक्षा 7अ का ड्रोन एवं रोवोट… प्रथम। आगम जैन, तन्मय एवं हर्षवर्धन सिंह कक्षा 7ब का सोलर पावर एवं अर्थ क्वेक अलार्म द्वितीय। अनुभव जैन एवं ओजश वैद्य कक्षा 73अ का हाइड्रोलिक एक्सावेटर्स तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक ने मुख्य अतिथि को विद्यालय का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने मुख्य अतिथि, अभिभावकों एवं विज्ञान प्रदर्शनी में पधारे सभी आगंतुकों के प्रति सधन्यवाद आभार ज्ञापित किया।

पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button