ललितपुरशिक्षण संस्थान

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर संगोष्ठी का आयोजित

ललितपुर। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद नैक द्वारा मूल्यांकित संस्थान पहलवान गुरुदीन महिला महाविद्यालय में 24 दिसंबर 2024 को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में एनसीसी/ एनएसएस/रोवर रेंजर्स की छात्राओं ने संगोष्ठी में प्रतिभाग किया।
संगोष्ठी में मुख्य अतिथि केतन दुबे गंगा (समिति परियोजना) ने छात्राओं को बताया कि
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 24 दिसंबर को मनाया जाता है, जो उपभोक्ताओं के अधिकारों और उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित है, इस दिन भारतीय उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 को लागू किया गया था, जो उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा करता है, यह दिवस उपभोक्ताओं को उनकी उचित जानकारी, सुरक्षित उत्पादों और न्याय की प्राप्ति के अधिकार के बारे में जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है, इसका उद्देश्य समाज में उपभोक्ता अधिकारों को लेकर सशक्तिकरण और शिक्षा फैलाना है।
महाविद्यालय की प्रबंधक श्रीमती सितारा देवी जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि पूर्व में ग्राहक पंचायत द्वारा किये गए प्रयास ग्राहक पंचायत की स्थापना 1947 में हुई। उसी समय से एक बात ध्यान में आने लगी की प्रत्येक क्षेत्र में ग्राहक को ठगा जा रहा है। उसका नुकसान हो रहा है फिर भी उसके पास न्याय मांगने के लिए कोई कानून नहीं था। ग्राहक सहन करने के अलावा कुछ नही कर पा रहा था। सामान्य आर्थिक परिस्थितियों में ग्राहक व्यापारी के अधिक आर्थिक प्रभाव से शोषित होता रहा था। उसकी आवाज़ शासन तक नहीं पहुँचती थी। ग्राहक ने अन्याय के विरुद्ध प्रतिकार किया तो विक्रेता ग्राहक पर लूट मार का आरोप लगाने लगते थे। इस परिस्थिति से उबरने के लिए ग्राहक पंचायत ने ग्राहक संरक्षण के लिए स्वतंत्र कानून की आवश्यकता प्रतिपादित की।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सूफिया ने अपने वक्तव्य में छात्राओं को बताया कि
उपभोक्ता जागरूकता के कार्यकर्ता राल्फ नादेर है। उन्हे उपभोक्ता तथा आंदोलन के पिता के रूप में संदर्भित किया जाता है। पूंजीवाद और वैश्वीकरण के इस युग में, अपने लाभ को अधिकतम करना प्रत्येक निर्माता का मुख्य उद्देश्य है। हर संभव तरह से यह निर्माता अपने उत्पादों की बिक्री को बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। इसलिए, अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिये वे उपभोक्ता के हित को भूल जाते हैं और अपने उदाहरण के लिए ज्यादा किराया, वजनी, मिलावटी और निम्न गुणवत्ता की वस्तुओं की बिक्री, झूठे विज्ञापन आदि देकर उपभोक्ताओं को गुमराह करने के तहत शोषण करते रहते है। इस तरह के धोखे से खुद को बचाने के लिए, उपभोक्ता को चौकस रहने की आवश्यकता है।
संगोष्ठी के अवसर पर एनसीसी कैप्टन डॉ वंदना याज्ञिक,असि.प्रो. प्रकाश खरे, असि. प्रो. प्रीति शुक्ला, एनएसएस द्वितीय इकाई कार्यक्रम अधिकारी असि. प्रो. साधना नागल, असि. प्रो.रंजना श्रीवास्तव बी.एड. विभागाध्यक्ष असि.प्रो. रत्ना याज्ञिक, असि. प्रो. सुषमा पटेल, असि. प्रो. आरती बुंदेला, श्रीमती रजनी यादव, राघवेंद्र सिंह, जगत झा, मुस्ताक खान। श्रीमती गेंदा, मालती राज, नेहा अहिरवार, श्रीमती विमला, राम सहाय, परमानंद एवं समस्त छात्राएं मौजूद रहीं।

पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button