उत्तर प्रदेशललितपुरशिक्षण संस्थानशिक्षा

● सैल्फ स्टीम,मीना मंच का दो दिवसीय प्रशिक्षण बीआरसी बार पर सम्पन्न- ● कार्यशाला में जेण्डर एवं रूढीवादी परंपरा को समाप्त करने पर हुई चर्चा ● सुगमकर्ताओं को प्रशिक्षण उपरांत बांटे गए प्रमाण पत्र –

(ललितपुर) जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह एवं जिला समन्वयक बालिका शिक्षा संजय तिवारी के निर्देशन एवं बीईओ बार शैलजा व्यास के मार्गदर्शन में कार्यशाला स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के अंतर्गत सेल्फ एस्टीम,मीना मंच,जीवन कौशल,पावर एंजिल
सशक्तिकरण एवं नेतृत्व क्षमता तथा जीवन कौशल विविध गतिविधियों पर आधारित दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बीआरसी बार पर आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के जिला संदर्भदाता अखिलेश कुमार श्रीवास्तव एवं उदयवीर सिंह ने प्रशिक्षण को अत्यंत प्रभावशाली बनाया। इस प्रशिक्षण में उच्च प्राथमिक,कंपोजिट विद्यालयों एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों के मीना मंच के सुगमकर्ताओं ने सहभागिता की। प्रतिभागियों को आत्मनिर्भरता,नेतृत्व क्षमता एवं सुरक्षा कौशल से सशक्त करने के लिए विभिन्न सत्र आयोजित किए गए।कार्यक्रम के समापन सत्र में चार ग्रुपों के माध्यम से नुक्कड़ नाटक,पपैट शो के माध्यम से बालिकाओं को शिक्षा की मुख्य धारा से कैसे जोडा जाए प्रदर्शित किया गया।
प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले समस्त प्रतिभागियों को खण्ड शिक्षा अधिकारी ने प्रमाण पत्र प्रदान किए गये।कार्यशाला का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी सुश्री शैलजा व्यास की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। इस दौरान वरिष्ठ एआरपी प्रदीप कुमार सोनी ने कहा कि
बालिकाओं से जुड़े हुए संवेदनशील मुद्दों पर प्रशिक्षण में शिक्षकों की समझ को विकसित किया गया समाज में बालिकाओं के विशेष स्थान को रेखांकित करते हुए रूढ़ियों को समाप्त करने हेतु प्रेरित किया गया।एआरपी अरविंद गौतम ने कहा कि मीना मंच के माध्यम से बालिकाओं को
शिक्षा की मुख्य धारा से जोडा जा सकता है।
महेश वर्मा ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से बच्चों की नेतृत्व क्षमता में विकास किया जा सकता है।
इस दौरान हाकिम सिंह यादव,पुष्पा वर्मा, स्नेहलता शुक्ला,रिमी जैन,अंकित सिंह,राखी जैन,सुनील वर्मा, जुबैदा,प्रदीप कुमार,सपना जैन,अनुप्रिया चुग, प्रियंका अवस्थी, प्रियंका सिरोठिया,नीलम कुशवाहा,बृजेश कुशवाहा
अनूप जैन,भारती चौरसिया,बंदना ताम्रकार,
,शिल्पा खरे,अरविंद गुप्ता,अनुराधा मोदी,सुलेखा कुमारी,आकांक्षा सिंह,अंजलि जैन,सुमित कुमार विश्वकर्मा,अनुपमा,किरन सुमन,पुष्पेंद्र जैन,अनुज त्रिवेदी,सुरेश साहू,राकेश रजक,मंजू वर्मा,अनुभा जैन,मोहम्मद अलीम
,चरण सिंह,गणेशराम,रियाज अहमद,प्रदीप रावत के अलावा परिषदीय उच्च प्राथमिक,
कंपोजिट विद्यालयों के शिक्षक,शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

● यह रहे प्रशिक्षण के प्रमुख बिंदु –

(ललितपुर)प्रशिक्षण के जिला संदर्भदाता अखिलेश कुमार श्रीवास्तव एवं उदयवीर सिंह ने प्रशिक्षण को अत्यंत प्रभावशाली बनाने हेतु इन प्रमुख मा ड् यूल को सम्मिलित किया गया है।इन
माड् यूलों में बालिका शिक्षा को सम्मिलित किया गया है।

● प्रगति के पंख,
●आधा फुल कॉमिक बुक सीरीज
●अरमान मॉड्यूल
● सेल्फ डिफेंस
● वीरांगना मा ड् यूल

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button