उत्तर प्रदेशधर्मललितपुर

कर्मो के निर्वाहन में ही जीवन की शान्ति- विश्वप्रभु सागर

ललितपुर। जैन अटामंदिर में गणाचार्य विरागसागर महाराज के शिष्य नगर गौरव क्षुल्लक श्री विश्वप्रभु सागर महाराज ने धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए कहा संसार में पाप कोई एक करता है और उस पाप का फल हजारों लाखों लोग भोगते हैं। जैन धर्म को भावना प्रधान धर्म बताते हुए उन्होने बताया कि धर्मात्मा वही है जो किया के साथ साथ अपने भावों पर भी ध्यान दे। कहीं आप इन्द्रिय विषयों की प्राप्ति के लिए तो यह कार्य नहीं कर रहे हैं धर्मात्मा तो वह है जो अन्तरंग श्रद्धा के साथ धार्मिक कियाओं में लगा हो। उन्होने कहा स्वयं को कष्ट देकर भी दूसरों को कष्ट देना कोई अगर किसी को पीट दे और गाली दे तो लेश्या का परिणाम है। व्यक्ति धर्मस्थान में रहकर भी अन्तःकरण से पाप में लिप्त रहता है किया तो धार्मिक होती है पर मन उस किया में नहीं लगता यानि व्यक्ति के मोक्षमार्ग को बाधित करती है। ऐसा व्यक्ति संसार के सारे लौकिक कार्य तो बडे उत्साह से करता है पर जैसे ही धर्म कार्य का नम्बर आता है तो उसे प्रमाद घेर लेता है।

सायंकाल गुरुभक्ति के उपरान्त धर्मसभा में क्षुल्लक श्री विश्वप्रभु सागर महाराज ने धर्मसभा में धर्म का मर्म बताया इस मौके पर प्रमुख रूप से मंदिर प्रबंधक अजय जैन गंगचारी, मनोज जैन बबीना, मीडिया प्रभारी अक्षय अलया, अखिलेश गदयाना, शीलचंद गुगरवारा, अमित सर्राफ, शिखर चंद जैन, पंकज सिरसौद, अनीता मोदी, किरण सतभैया, संगीता नायक, उमा जैन सैदपुर, रूचि जैन धनगौल, मौसमी अलया, किरण जैन आदि मौजूद रहे।

आचार्य श्री विद्यासागर समाधि स्मृति महामहोत्सव पर धार्मिक आयोजन

संत शिरोमणि आचार्य श्रेष्ठ विद्यासागर महाराज के प्रथम समाधि स्मृति महामहोत्सव पर आज 6 फरवरी गुरूवार को अभिनंदनोदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र पर प्रातःकाल अभिषेक शान्तिधारा सामूहिक आचार्य छत्तीसी विधान का आयोजन, भोजन वितरण अटामंदिर एवं अभिनंदनोदय तीर्थ पर सायंकाल 7 बजे से आचार्य श्री की महाआरती एवं बडेबाबा म्यूजिकल ग्रुप सागर द्वारा भव्य भजन संध्या होगी। जैन पंचायत के अध्यक्ष डा० अक्षय टडैया एवं महामंत्री आकाश जैन ने विश्ववंदनीय अपराजेय साधक संत शिरोमणि के समाधि स्मृति महामहोत्सव के आयोजन में सम्मलित होने के लिए सााधर्मीजनों से आग्रह किया है।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button