उत्तर प्रदेशललितपुरस्वास्थ

विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, ललितपुर में किया

गया गोष्ठी का आयोजन
प्रत्येक वर्श की तरह इस वर्ष भी दिनांक 04 फरवरी को विष्व केैंसर दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सीएमओ कार्यालय के सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 इम्तियाज अहमद ने बताया कि विष्व कैंसर दिवस का उद्देश्य लोगो को कैंसर के प्रति जागरूक करना एवं कैंसर की बीमारी से लड़ने के लिये एकजुट करना है। विष्व कैंसर दिवस पहली बार 04 फरवरी 2000 को मनाया गया था, तब से प्रत्येक वर्ष यह दिवस मनाया जाता है। इस दिन कैंसर संबंधी जागरूकता बढाने कैंसर का जल्दी पता लगाने हेतु स्की्रनिंग, स्वस्थ्य जीवन शैली का प्रोत्साहन, कैंसर अनुसंधान एवं उपचार को बढावा देना, कैंसर के बारे में गलत धारणाओं को दूर करना आदि गतिविधियॉ की जाती है। कैंसर के प्रति जागरूकता, भ्रान्तियों की रोकथाम, शुरूआती पहचान और उपचार में निरंतर प्रयास कई जीवन बचा सकते है। उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी एनसीडी डा0अमित तिवारी ने बताया कि फैफडे, मुख गुहा एवं स्तन व बच्चेदानी का कैंसर सबसे आम प्रकार के कैंसरों में शामिल हैं। जागरूकता एवं समय पर पता लगाना कैंसर मरीजों की मृत्युदर को कम करने की कुंजी है। पब्लिक हैल्थ स्पेषलिस्ट डा0 सौरभ सक्सेना ने कैंसर के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि कैंसर के मामले लगातार बढ़ रहे है, इसके पीछे लाईफ स्टाईल में बदलाव, प्रदूशण, तम्बाकू एवं षराब का सेवन आदि कारण जिम्मेदार है। विष्व कैंसर दिवस का उद्देष्य इन सभी कारकों के बारे में लोगो का जागरूक करना और उन्हें इस बीमारी से बचने के लिये सही जानकारी उपलब्ध कराना है। षरीर के किसी अंग में लम्बे समय तक असामान्य सूजन, तिल, मस्से के आकार या रंग में परिवर्तन, न भरने वाले घाव आदि कैंसर के संकेत हो सकते है। यदि किसी व्यक्ति को तीन हफ्ते से अधिक समय तक मुॅह या जीभ पर न भरने वाले घाव, भोजन निगलने में लगातार असुविधा, मूत्र विसर्जन में कठिनाई/रक्तस्त्राव, आवाज में परिवर्तन जैसे लक्षण हो, तो निकटतम सरकारी चिकित्सालय में चिकित्सक से तुरंत परामर्ष लेना चाहिए। स्वस्थ्य आहार एवं जीवन षैली अपना कर, नियमित रूप से व्यायाम करके, तम्बाकू एवं षराब के सेवन से बचकर तथा नियमित चिकित्सा जांच कराकर कैंसर के जोखिम को कम किया जा सकता है। आयोजित गोश्ठी में सीएमओ कार्यालय के विभिन्न अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button