उत्तर प्रदेशललितपुरस्वास्थ

सारथी वाहन परिवार नियोजन के लिये करेगा जागरूक-सीएमओ

मिषन परिवार विकास अभियान के तहत, परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता लाने के उद्देष्य से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 इम्तियाज अहमद ने सारथी वाहन को मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ललितपुर के कार्यालय से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ललितपुर डा0 इम्तियाज अहमद ने बताया कि इन वाहनों के माध्यम से ग्रामीण व षहरी क्षेत्र के लोगो को परिवार नियोजन कार्यक्रम के प्रति जागरूक किया जायेगा। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी, परिवार नियोजन डा0 प्रदीप सिंह यादव ने बताया कि छोटा परिवार सबसे सुखी परिवार होता है। भारत विष्व का पहला देष है जहाॅ परिवार नियोजन के कार्यक्रम की षुरूआत हुयी थी। हमें प्रजनन स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन के महत्व को समझना चाहिए, परिवार नियोजन के सतत् प्रयासों से जनपद की सकल प्रजनन दर में कमी आयी है। वर्तमान परिदृष्य में आवष्यक प्रजनन स्वास्थ्य सेवाएॅ आधुनिक, स्थायी व अस्थायी गर्भ निरोधक साधनों (अल्प व दीर्घ अवधि) पर आधारित होनी चाहिए, जोकि लाभार्थी की ओर से आवष्यकता अनुसार अपनाई जा सकें। इन्हीं प्रयासों की सार्थकता के लिये सारथी वाहन चलाया जा रहा है। डिस्ट्रिक पब्लिक हैल्थ स्पेषलिस्ट, डा0 सौरभ सक्सेना ने बताया कि जनपद में परिवार नियोजन की जन-जागरूकता के लिये सारथी वाहन चलाया जा रहा है, इसके माध्मय से परिवार नियोजन की सेवाओं के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा, उन्होने कहा कि दो बच्चों के जन्म में कम से कम तीन साल का अंतराल अवष्य होना चाहिए। इस मौके पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 षिव प्रकाष, परामर्षी चिकित्सक डा0 हुसैन खाॅन, डीसीपीएम श्री गणेष तेनगुरिया, क्वालिटी कंसल्टेन्ट डा0 तारिक अंसारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button