रिश्तों की बेहतरी के लिए बैचारिक संबंध जरूरी ललितपुर जैन समाज के युवक युवती परिचय सम्मेलन में उमडी भीड. शुभ मिलन पत्रिका का हुआ विमोचन
ललितपुर। दिगम्बर जैन पंचायत समिति के तत्वावधान में अखिल भारतीय युवक-युक्ती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें दूरांचलों से श्रेष्ठियों ने सम्मलित होकर आयोजन को सराहा और इसे समाज में बेहतरीन रिश्ते की तलाश में जरूरी बताया। युवक युवतियों के रिश्तों में संयोजित पत्रिका शुम मिलन का जहां श्रेष्ठीजनों ने विमोचन किया वहीं अनेक युवकों ने अपनी प्रतिमा बताई। जैन पंचायत अध्यक्ष डा० अक्षय टडैया ने ऐसे परिचय सम्मेलन समाज में आवश्यक बताते हुए कहा इसके माध्यम से समाज के सभी वर्ग के लोगों के बेहतर रिश्ते की तलाश में मदद मिलती है और अपनी बात स्वजातीय बन्धुओं के बीच रख सकते हैं। पूरे दिन जहां समाज श्रेष्ठियों की कार्यक्रम में उपस्थिति रही बहीं लोगों ने स्मारिका के माध्यम से बेहतर रिश्ते की तलाश की। कार्यक्रम में नंदा सुनंदा महिला मण्डल एवं चन्द्रप्रभु महिला मण्डल ने आकर्षक धामिक प्रस्तुति की जवकि मंगलावरण सोनम जैन विमित जैन पूनम जैन सेजल सिंर्घ श्रद्धा शुभम सिंघई द्वारा किया गया। जिन्हें आयोजक मण्डल ने प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
नगर के तालाबपुरा स्थित मनोकामना स्थली में आयोजित कार्यकम का उदघाटन वीरचंद सराफ परिवार द्वारा किया गया। जबकि आचार्य श्रेष्ठ विद्यासागर महाराज के चित्र का अनावरण पंचायत के पदाधिकारियों द्वारा किया गया जबकि दीपप्रज्जवलन शुभमिलन टीम के संयोजक सजल जैन सर्वज्ञ, अजय जैन गंगचारी, श्रयांस जैन गदयाना, अभय जैन कम्पयूटर, नरेन्द्र जैन गदयाना, सजल समैया, सुनील जैन प्राचार्य, विकास जैन गंगचारी, अमित जैन खजुरिया सन्मति जैन गांधी अंकित जैन बरोदा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन जैन पंचायत के महामंत्री आकाश जैन के अतिरिक्त सोनम जैन मान्या जैन भोपाल द्वारा किया गया। शुभ मिलन पत्रिका 25 का विमोचन जैन समाज श्रेष्ठी शीलचंद अनौरा, अनिल जैन अंचल, रवीन्द्र अलया, सन्मति सराफ, अनिल जैन मामा भांजा ग्रुप, सन्मति सराफ ने किया।
आयोजन की व्यवस्थाओं को संयोजित करने में जैन पचायत के संयोजक सनत जैन खजुरिया, मंत्री कैप्टन राजकुमार जैन, सतीश नजा, सौरभ जैन सीए, मीडिया प्रभारी अक्षय अलया कोषाध्यक्ष सौरभ जैन सीए मंदिर प्रबंधक शुवेन्दु जैन, जितेन्द्र जैन राजू, आनंद जैन भागनगर, अजित जैन गदयाना, मोदी पंकजजैन, अशोक जैन दैलवारा, प्रमोद जैन पाय, डी० के०जैन पवन जैन, संजय जैन ककडारी, सुवोध जैन मडावरा, सुनील सराफ, जिनेन्द्र जैन रजपुरा, मनीष जैन, विमल जैन पाय गौरव टोनू, नितिन जैन लागौन, अनमोल जैन रसिया, विपिन हिरावल, ऋषि जैन श्रीमती वीणा जेन, अनीता मोदी, उमा जैन सैदपुर, ममता मोहनी, पूनम सिंघई आदि का योगदान रहा।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand