ग्रामीण अंचलों में हो रही विद्युत कटौती के चलते रबी की फसलें सूख रही हैं :- बु.वि. सेना ललितपुर के जनप्रतिनिधियों ने साधी चुप्पी :- बु. वि. सेना
ललितपुर । आज स्थानीय कम्पनी बाग में बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत हुई । बैठक में विद्युत विभाग द्वारा ग्रामीण अंचलों में की जा रही कटौती के चलते सिंचाई न हो पाने के कारण सूख रही गेंहू की फसलों को लेकर गहरी चिन्ता और रोष व्यक्त किया गया । इस मौके पर विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई ।
बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में बार-बार हो रही विद्युत कटौती के चलते रबी की फसलें सूख रही हैं ।उन्होंने कहा कि ऊपर से तो भरपूर बिजली मिल रही है परंतु ग्रामीण अंचलों में 24 घंटे में कुल 5-6घंटे की बिजली मिल रही है । उक्त कारणों से रबी की फलस सूख रही है और किसानों में हाहाकार मचा हुआ है । उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण इलाकों में मामूली फाल्ट होने पर कई कई दिनों तक बिजली गायब रहती है । उन्होंने कहा कि जनता की सेवा और विकास कार्यों का दम्भ भरने वाले सत्तारूढ़ पार्टी के जनप्रतिनिधियों ने विद्युत विभाग के मामले में चुप्पी साध रखी है ।
बु. वि. सेना प्रमुख टीटू कपूर ने कहा कि ललितपुर के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं । उनको जनता की इस पीड़ा से कोई भी सरोकार नहीं हैं । उन्होंने कहा कि ऊपर से तो भरपूर बिजली जिले को मिल रही है परंतु ट्रान्सफार्मरों का उचित रखरखाव , मेन्टीनेन्स और स्थानीय फाल्ट के कारण बिजली घंटो तक गायब रहती है ।
बु. वि. सेना ने विद्युत विभाग को चेतावनी दी है कि वो अपनी अकर्मण्यता से बाज आकर अपने दायित्वों का उचित प्रकार से पालन करते हुए ग्रामीण इलाकों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें ताकि किसान अपनी फसलों की सिंचाई कर सके । । अन्यथा की स्थिति में बु. वि. सेना उग्र आन्दोलन छेड़ने के लिए बाद्ध हो जायेगी ।
बैठक में बु. वि. सेना के राजमल बरया , कदीर खां , राजकुमार कुशवाहा , बी. डी. चन्देल , अमर सिंह बुंदेला, रामप्रकाश झा , गनेशसिंह , पूरन कुशवाहा , प्रकाश पेन्टर प्रमोद धानुक , पुष्पेन्द्रसिंह बुन्देला , रमेश रामसेवक , नंदराम कुशवाहा , फूलचंद रजक , राकेश चौरसिया , प्रदीप साहू , गफूर खान , प्रकाश रैकवार , विजय कुशवाहा , विजय कुशवाहा , संजू राजा , जगदीश झा , अनिल अहिरवार , आकाश कुशवाहा , प्रकाश रैकवार , नीरज कुशवाहा , रोहित कुमार , कामता प्रसाद भट्ट , भईयन कुशवाहा , प्रदीप साहू , विनोद साहू आदि मौजूद रहे ।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand