*मीना मंच प्रशिक्षण कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न*
ललितपुर : विकास खण्ड बिरधा, जनपद ललितपुर में स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के अंतर्गत सेल्फ एस्टीम मीना मंच, जीवन कौशल, पावर एंजेल सशक्तिकरण एवं नेतृत्व विकास हेतु 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री रणवीर सिंह जी एव श्री संजय तिवारी जी जिला समन्वयक बालिका शिक्षा के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।
📌 प्रशिक्षण में शामिल प्रमुख विषय:
✅ प्रगति के पंख 📖
✅ आधा फुल कॉमिक बुक सीरीज 🎭
✅ अरमान मॉड्यूल 🏆
✅ सेल्फ डिफेंस 🥋
इस प्रशिक्षण में उच्च प्राथमिक, कंपोजिट विद्यालयों एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों के मीना मंच सुगमकर्ताओं ने सहभागिता की। प्रतिभागियों को आत्मनिर्भरता, नेतृत्व क्षमता एवं सुरक्षा कौशल से सशक्त करने के लिए विभिन्न सत्र आयोजित किए गए।
🎤 कार्यशाला का समापन खंड शिक्षा अधिकारी श्री गौरव शुक्ला जी की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर जिला संदर्भदाता – सुशील कुमार रावत एवं मनीष कुमार खरे के प्रभावी मार्गदर्शन ने प्रशिक्षण को अत्यंत प्रभावशाली बनाया। सभी प्रतिभागियो को खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गये।
🌟 मीना मंच टीम, ललितपुर इस कार्यशाला में शामिल सभी प्रशिक्षकों, शिक्षकों एवं प्रतिभागियों का हृदय से आभार व्यक्त करती है। आपके सहयोग से यह प्रयास बालिकाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत कदम साबित होगा।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand