ललितपुरशिक्षण संस्थानशिक्षा

जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ पुरातन छात्र सम्मेलन

ललितपुर। निकटवर्ती ग्राम दैलवारा में पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य हुपेंद्र शर्मा ने पूर्व छात्र सम्मेलन की महत्ता एवं उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुये एवं वर्तमान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिये पूर्व छात्रों से मार्गदर्शन लेने के लिये कहा। विद्यालय के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, समूह गीत, समूह नृत्य आदि प्रस्तुत किये गये। इसके पश्चात पूर्व छात्र-छात्राओं में मुकेश वेगी, ज्योत्सना विश्वकर्मा, रूचि शर्मा, हरिश्चंद, राकेश कुमार, धनीराम, जितेन्द्र सिंह राजपूत आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए नवोदय विद्यालय के अपने पूर्व अनुभवों पर प्रकाश डाला एवं नवोदय विद्यालय को विद्यार्थियों के लिये एक वरदान बताया। पूर्व छात्र संतोष कुमार ने छात्र-छात्राओं को कहा कि वर्तमान में शिक्षा के क्षेत्र में नवोदय विद्यालय की एक बहुत बड़ी महत्ता है एवं अपने कैरियर में जिस मुकाम पर पहुंचे हैं, उसमें नवोदय की बहुत बड़ी भूमिका है। छात्रों से परिश्रम पर बल देते हुये हरिश्चंद ने कहा कि हम नवोदय विद्यालय को कभी नहीं भूल सकते हैं। सहायक कमांडेंट, बी.एस.एफ. अविनाश दुबे ने भी छात्र-छात्राओं से अपने कैरियर के बारे में बताया कि वे आज बी.एस.एफ. के माध्यम से देश की सेवा कर रहे हैं। यदि आप अपने समय में परिश्रम करेंगे तो आप निश्चित ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे। मध्यान्ह भोजन के उपरान्त पुरातन छात्र एवं अध्ययनरत छात्रों के बीच मैत्री वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया। विद्यालय के वरिष्ठतम शिक्षक एल.पी. शर्मा ने पुरातन छात्र सम्मेलन में उपस्थित होने के लिये सभी पूर्व छात्र छात्राओं को धन्यवाद दिया एवं विद्यालय के विकास में योगदान देने का आह्वान किया। संचालन पुरातन एव वर्तमान छात्र-छात्राओं के सहयोग द्वारा किया गया।

पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button