मा0 प्रभारी मंत्री ने समीक्षा बैठक कर जनपद के विकास कार्यों की जानी प्रगति बीज वितरण व फसल बीमा क्षतिपूर्ति में उदासीनता पर उप निदेशक कृषि को कार्यप्रणाली में सुधार लाने के दिये निर्देश जल जीवन मिशन अन्तर्गत क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत न कराये जाने पर जल निगम के अधिकारियों को फटकार, एडीएम नमामि गंगे को कार्य की निगरानी करने के दिये निर्देश
—————————————————–
ललितपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के मा0 राज्यमंत्री मा0 राज्यमंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज एवं जनपद के प्रभारी मंत्री श्री दानिश आजाद अंसारी ने अपने निर्धारित जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार आज शुक्रवार को शहर के गोविन्दनगर प्राथमिक विद्यालय, स्वास्थ्य केन्द्र व नगरीय आश्रय गृह के निरीक्षण के उपरान्त सदर विधायक व डीएम, एसपी सहित सभी विभागीय अधिकारियों के साथ कलैक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की।
बैठक के दौरान मा0 प्रभारी मंत्री ने अपनी पिछली बैठक में दिये निर्देशों के अनुपालन आख्या को जाना जिसमें उनके द्वारा दिये गए सभी निर्देशों का पालन करते हुए अधिकारियों द्वारा अच्छा कार्य किये जाने पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया।
बैठक के दौरान उन्होंने सभी विभागों के एक-एक कर समीक्षा की। कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान मा0 सदर विधायक ने बताया कि बीज वितरण गड़बड़ी एवं बीमित किसानों की फसल क्षतिपूर्ति की धनराशि न मिल पाने की शिकायतें किसानों से प्राप्त हो रहीं हैं, जिसमें उन्होंने स्वयं किसानों के बीच जाकर जानकारी प्राप्त की, जिसमें अधिकतर किसानों को बीज वितरण नहीं हुआ है और बीमित किसानों को पूरी क्षतिपूर्ति धनराशि भी अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। इस पर प्रभारी मंत्री ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उप निदेशक कृषि को निर्देश दिये कि वह अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लायें और बीमित किसानों को कम्पनी से समन्वय स्थापित कर क्षतिपूर्ति धनराशि दिलवायें। उन्होंने स्पष्ट रुप से कहा कि किसानों की समस्याओं को किसी भी दशा में नजरअंदाज न किया जाए। यह जनपद कृषि आधारित जनपद है, यहां अधिकतर लोग खेती किसानी पर ही निर्भर हैं, इसलिए उनकी समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर सुना जाए और उनका निस्तारण किया जाए।
बैठक के दौरान जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत जनपद में 556 गांवों में हर घर जल योजना के तहत पाइप लाइन डाले जाने की समीक्षा के दौरान सदर विधायक श्री रामरतन कुशवाहा व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री हरिओम निरंजन द्वारा ठेकेदार द्वारा पाइपलाइन डालने के दौरान बनी हुई सड़कों को काटकर क्षतिग्रस्त किये जाने व सड़कों की मरम्मत न किये जाने की शिकायत की, जिस पर मा0 प्रभारी मंत्री जी ने जल निगम के एई अमित कुमार पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि वह साथ के साथ क्षतिग्रस्त सड़कों की शत-प्रतिशत मरम्मत करायें और अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे इसकी निगरानी करें।
युवा कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान युवा कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि वह ललितपुर में अच्छे खिलाड़ियों को तैयार करें, अगली बैठक में वह स्वयं ऐसे खिलाड़ियों से परिचय करेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा 101 खेल मैदान तैयार कराये गए हैं, जो आज जनपद के युवा को आज समर्पित किये जा रहे हैं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता को निर्देश दिये कि वह झांसी की ओर से आने वाले हाईवे से शहर के मैन एन्ट्री प्वाइंट को अच्छा और प्रभावी बनाया जाए, जिससे शहर में प्रवेश करते समय लगना चाहिए कि वह विकासशील ललितपुर में प्रवेश कर रहे हैं। विद्युत आपूर्ति की समीक्षा के दौरान बताया कि वह विद्युत सम्बंधी शिकायतों को प्राथमिकता पर निस्तारित करें, निर्धारित समय में खराब ट्रांसफार्मर को बदलवाया जाए, इसके साथ ही उन्होंने जनता से भी अपील की कि वह विद्युत सम्बंधी शिकायतों के लिए सरकार द्वारा जारी टोलफ्री नम्बर 1912 पर शिकायत अवश्य दर्ज करायें, जिसका निस्तारण 24 घण्टे में अनिवार्य रुप से किया जाता है। इस अवसर पर एक प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा किये गए अभिनव प्रयास व नवीन कार्यों एवं उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया।
दौरान मा0 सदर विधायक श्री रामरतन कुशवाहा, मा0 जिलाध्यक्ष भाजपा राजकुमार जैन, सांसद प्रतिनिधि अनिल पटैरिया, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री हरिओम निरंजन, मा. एमएलसी प्रतिनिधि श्री अतुल निरंजन, मा0 शिक्षक विधायक प्रतिनिधि श्री केदारनाथ तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मुन्ना लाल जैन, मीडिया प्रभारी बीजेपी देवेन्द्र गुरु सहित जिलाधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक, मुख्य विकास अधिकारी कमलांकात पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी श्री अंकुर श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 इम्तियाज अहमद, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश कुमार बघेल, जिला सूचना अधिकारी डीएस दयाल व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand