विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते जनता हो रही है परेशान :- बु.वि. सेना विद्युत समस्याओं को लेकर बु.वि. सेना ने अधीक्षण अभियन्ता को सौंपा ज्ञापन
ललितपुर । आज विद्युत समबन्धी विभिन्न समस्याओं को लेकर बु. वि. सेना द्वारा बु.वि.सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू के नेतृत्व में एक ज्ञापन अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को सौंपा गया । ज्ञापन के माध्यम से बिजली की तमाम समस्याओं जिनमें किसानों की सिंचाई के मद्देनजर ग्रामीण इलाकों में हो रही विद्युत कटौती के अलावा नगरीय क्षेत्र में बार बार होने वाली फाल्ट तथा स्टॉफ की कमी जैसी महत्वपूर्ण समस्याओं के निराकरण की मांग की गई है । इस मौके पर विद्युत विभाग की अकर्मण्यता को लेकर गहरा रोष व्यक्त किया गया ।
बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि ग्रामीण इलाकों में इस समय रबी की फसलों के लिए सिंचाई का काम हो रहा है परंतु बार बार होने वाली विद्युत कटौती के कारण सिंचाई का कार्य प्रभावित हो रहा है । उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि एक रोस्टर के तहत विद्युत कटौती की जाये । उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से यह मांग की कि मामूली फाल्ट होने पर पूरी रात-रात भर बिजली गायब रहती है और मरम्मत होने की स्थिति का पता लगाने के लिए जनता जब विभाग द्वारा दिये गये मोबाइल पर फोन करती है तो विद्युत विभाग के संवेदनहीन जिम्मेदार कर्मचारी और अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं और परेशान नागरिक मन मसोस कर रह जाते हैं । उन्होंने कहा कि ऊपर से तो भरपूर बिजली जिले को मिल रही है परंतु ट्रान्सफार्मरों का उचित रखरखाव , मेन्टीनेन्स और स्थानीय फाल्ट के कारण बिजली घंटो तक गायब रहती है ।
बु. वि. सेना प्रमुख ने यह भी कहा कि विद्युत विभाग में मेन्टीनेन्स स्टॉफ की भारी कमी है । स्टॉफ की कमी के कारण जो फाल्ट लगभग आधा घंटे में दूर हो जानी चाहिए उसको दूर करने में चार पांच घंटे या कभी कभी पूरी रात लग जाती है ।
ज्ञापन के माध्यम से बु. वि. सेना ने यह भी मांगकी कि बजाज पावर जनरेशन में उत्पादित होने वाली बिजली का उपभोग ललितपुर जिले में ही किया जाये । इसके अलावा मीटर लगाने , विद्युत बिल त्रुटियों को दूर करने में , आदि समस्याओं के समाधान के लिए अधीनस्थों द्वारा उपभोक्ताओं का आर्थिक उत्पीड़न करके नाजायाज मांग की जाती है जिसे तत्काल रोके जाने की आवश्यकता है ।
बु. वि. सेना ने विद्युत विभाग को चेतावनी दी है कि वो अपनी अकर्मण्यता से बाज आकर अपने दायित्वों का उचित प्रकार से पालन करते हुए निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें तथा विभिन्न समस्याओं का निराकरण करे अन्यथा की स्थिति में बु. वि. सेना उग्र आन्दोलन छेड़ने के लिए बाद्ध हो जायेगी ।
ज्ञापन पर में बु. वि. सेना के वरिष्ठ सदस्य राजेन्द्र गुप्ता , कदीर खान , आनंद दुबे , राजकुमार कुशवाहा , सिद्धार्थ शर्मा , मुन्ना त्यागी , लक्ष्मीनारायण अहिरवार , परवेज पठान , बी.एल. राहुल , विक्की सोनी , संजू बुन्देला , बृजेन्द्र महाराज पवन शर्मा आदि के हस्ताक्षर हैं ।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand