धर्मललितपुरशिक्षा

कॅरियर काउंसिलिंग में छात्र-छात्राओं ने सीखे कॅरियर बनाने के गुर कॅरियर काउंसलिंग में उमड़े विद्यार्थी

ललितपुर : मुंबई से आए काउंसलर अशोक जैन ने कॅरियर काउंसलिंग में पांच सौ छात्र-छात्राओं को कैरियर संभारने के दिए टिप्स
नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में मरीजों का परीक्षण कर दी दवाएं, आंखों के होंगे ऑपरेशन
ललितपुर। प्रगैतिहासिक अतिशय क्षेत्र नवागढ़ में प्रतिष्ठा पितामह पंडित गुलाब चंद्र पुष्प की स्मृति में जहां नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, वहीं कक्षा 10, 11 एवं 12वी के छात्रों की कॅरियर काउंसलिंग की गई।
नवागढ़ तीर्थक्षेत्र कमेटी के प्रचारमंत्री डॉ. सुनील संचय ने बताया कि काउंसलिंग में यूपी के महरौनी ब्लाक एवं एमपी के बड़ागांव तहसील एवं घुवारा तहसील के पांच सौ छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया। कैरियर काउंसलर के रूप में मौजूद अशोक जैन मुंबई ने छात्र छात्राओं को अपने करियर लक्ष्य को प्राप्त करने के महत्वपूर्ण टिप्स दिए। कांउसलर अशोक जैन ने इच्छा और करियर लक्ष्य को समझने के विभिन्न तरीकों से विद्यार्थियों को परिचित कराया, ताकि गलत लक्ष्य निर्धारित करके बाद में पछताना न पड़े।
अनुष्ठान : उधर तीर्थक्षेत्र नवागढ़ जी में सुबह से जाप अनुष्ठान,भगवान का अभिषेक, शांतिधारा करने के बाद विघ्न विनाशक भगवान अरनाथ विधान संगीत के साथ संपन्न किया गया।
मुनिश्री का मिला सान्निध्य : नवागढ़ जी में आयोजित कार्यक्रम मुनि श्री प्रवरसागर जी महाराज,छुल्लक श्री नयसागर जी महाराज ससंघ के सान्निध्य में आयोजित किया गया।
काउंसलर अशोक जैन ने दिए टिप्स :
काउंसलर अशोक जैन मुंबई ने 10वी से 12वी के छात्र -छात्राओं को आगे बढ़ने एवं भविष्य संभालने के टिप्स देते हुए कहा कि कैरियर काउंसलिंग एक ऐसी सेवा है जिसका उद्देश्य छात्रों को अपना कैरियर शुरू करने, बदलने या आगे बढ़ने में मदद करता है, इसके साथ ही उन्होंने छात्रों को बेहतर तरीके से समझाइस दी और छात्रों ने भी काउंसलिंग में रुचि दिखाई। 4 घंटे तक काउंसलिंग चली।
स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर : इस मौके पर निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमें डॉ नरेंद्र जैन, टीकमगढ़, डॉ. मुन्नालाल जैन, ललितपुर, डॉ. सन्मति जैन, सागर, डॉ. अर्चना जैन, डॉ. लतिका खरे, टीकमगढ़, डॉ. प्रशांत जैन, डॉ. अभिनीत यादव, बड़ागांव, डॉ. भारत, गुढ़ा एवं डॉ. उमेश जैन ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में विभिन्न रोगों के पांच सौ मरीज पहुंचे, जिनका स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा दी गई ।
निःशुल्क चश्मा वितरण : इसके साथ ही जरूरतमंदों को निशुल्क चश्मा भी वितरण किए गए। उक्त आयोजन दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र कमेटी, नवागढ़, गुरुकुलम ट्रस्ट एवं पंडित गुलाब चंद्र पुष्प स्मृति ट्रस्ट के द्वारा आयोजित कराया गया।
कार्यक्रम में निर्देशक ब्र. जयकुमार निशांत भैया, अध्यक्ष एडवोकेट सनतकुमार जैन, महामंत्री वीरचंद जैन पूर्व प्रधान नेकौरा, उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जैन, सुनील वैद्य, धीरेंद्र सिंघई, पंडित मनीष जैन,प्रसन्न चौधरी, पंडित इंद्र कुमार , सुरेंद्र जैन सोजना, अशोक जैन मैनवार, डॉ. प्रदीप जैन छतरपुर, संदीप जैन, सोमचन्द्र जैन आदि का विशेष योग्दान रहा। इस मौके पर डॉ. नरेन्द्र जैन गाजियाबाद, पूर्व प्रधानाचार्य प्रताप सिंह परिहार, शैलेन्द्र सिंह आदि प्रमुख रूप से मंचासीन रहे।

*पूरी खबर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें 👇*

*ज्वैलर्स की दुकान से चोरी का अजब-गजब वीडियो हुआ वायरल*
*चोर द्वारा सोने को मुंह में डालकर निगलने का वीडियो हुआ वायरल*

आयोजन के पश्चात नानकचंद्र ,श्रीमती विमला जैन एवं परिवार महेंद्रू एनक्लेव दिल्ली के सौजन्य से वात्सल्य भोजन कराया गया। संचालन वीरचन्द्र जैन ने किया।
सपने एक दिन में पूरे नहीं होते उनके लिए निरंतर प्रयास करें : मुंबई से आए सुप्रसिद्ध कॅरियर काउंसलर अशोक जैन ने कहा कि जीवन में उच्च लक्ष्य और पॉजिटिव एटीट्यूट होना बहुत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि सपने एक दिन में पूरे नहीं होते उनके लिए निरंतर प्रयास करने पड़ते हैं। हमें यह तो पता है कि हमें क्या बनना है, लेकिन कैसे बनना यह मालूम नहीं है। उन्होंने छात्रों को बताया कि आपकी लाइफ में महत्वपूर्ण क्या है, यह जानना बहुत जरूरी है। उन्होंने बच्चों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि हम जब किसी शादी विवाह, समारोह में जाते हैं तो अपने आप को सजा-संवारकर जाते हैं। इसी प्रकार जब हम बोर्ड परीक्षा देते हैं तो हमारी कापी भी इसी प्रकार विशेष प्रकार से सुसज्जित होनी चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों के अनेक प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी करियर और सफलता संबंधी अनेक दुविधाओं को दूर किया।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button