आर्या गोदाम से चोरी हो रहा था भण्डारित गेंहू ऑपरेशन मैनेजर ने सिक्योरिटी गार्ड समेत टैम्पो चालक पर दर्ज करायी एफआईआर
ललितपुर। उत्तर प्रदेश के महानगर कानपुर अन्तर्गत घाटमपुर निवासी रावेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र महेन्द्र प्रताप सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह नेशनल बल्क हैंडलिंग कॉरपोरेशन प्राईवेट लिमिटेड में ऑपरेशन मैनेजर पद पर कार्यरत है। बताया कि बीती तेरह जनवरी को सुबह करीब 5 से 5.30 बजे के मध्य वह ग्राम करगन स्थित आर्या गोदाम पर आकस्मिक चैकिंग करने जा रहा था। बताया कि आर्या गोदाम को उसकी कम्पनी द्वारा आईटीसी के भण्डारित गेंहू का रख-रखाव का कार्य करती है। बताया कि वह जैसे ही गोदाम के गेट पर पहुंचा तो वहां लोडर टैम्पो संख्या यू.पी.94 टी 9767 गेट से बाहर निकल रहा था। बताया कि उसे शक होने पर उसने वाहन को रोका तो चालक व उसकी कम्पनी का सिक्योरिटी गार्ड सुखसाहब भाग गये और लोडर टैम्पो को चैक किया तो उसमें आर्या गोदाम में भण्डारित 19 बैग गेंहू के भरे हुये मिले और गोदाम से सिक्योरिटी गार्ड ने टैम्पो चालक की मदद से गेंहू चोरी करवाया। आरोप लगाया के इस चोरी के घटनाक्रम में अन्य कर्मचारी भी शामिल हैं। बताया कि उसके द्वारा व कम्पनी के अन्य अधिकारियों द्वारा अब तक जांच की जाती रही, जिस कारण वह समय से प्रार्थना पत्र नहीं दे सका। ऑपरेशन मैनेजर ने चोरी का गेंहू समेत लोडर टैम्पो को पुलिस के सुपुर्द करते हुये कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने ऑपरेशन मैनेजर रावेन्द्र प्रताप सिंह की तहरीर पर उक्त लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 306 के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand