प्रशासनिकललितपुर

*स्वामित्व योजनान्तर्गत कल जनपद के 2175 लाभार्थियों को मिलेगा प्रोपर्टी कार्ड* *पूरे देश में मा0 प्रधानमंत्री के द्वारा किया जाएगा डिजिटल घरौनी का वितरण*

ललितपुर। अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि मा. प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वामित्व योजना के अन्तर्गत देश भर में तैयार किये गये प्रापर्टी कार्ड (घरौनियों) का इलेक्ट्रानिक वितरण दिनांक 18-01-2025 को अपरान्ह 12.30 बजे वर्चुअल माध्यम से किया जाना है। मा० प्रधानमंत्री जी द्वारा बटन दबाते ही सभी सम्बन्धित लाभार्थियों के मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से लिंक प्राप्त होगा जिसे खोलकर सम्बन्धित लाभार्थी अपनी घरौनी प्राप्त कर सकेंगे।
जनपद स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन मा० कल्याण सिंह, सभागार (रामनगर) ललितपुर में किया जायेगा। इसके साथ-साथ ग्राम स्तर पर भी कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए घरौनियां वितरित की जानी है। उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातः 10ः00 बजे से किया जायेगा, कार्यक्रम अंतर्गत जनपद की तहसील तालबेहट के ग्राम सेरवांसकलां के 120, तरगुवां के 136, बिजरौठा के 304, रामपुर के 105, लड़वारी के 162, तहसील पाली के ग्राम बन्ट के 469 तथा तहसील महरौनी के ग्राम कुम्हैड़ी के 879 (कुल 2175) लाभार्थियों को घरौनी का वितरण किया जाएगा।
मा० प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम के उपरान्त मा० मुख्यमंत्री जी के कर कमलों द्वारा मा० मुख्यमंत्री आवास लखनऊ के जनता दरबार कक्ष में चयनित लाभार्थियों को भौतिक रूप से भी घरौनी वितरित किया जाना भी सम्भावित है। उक्त कार्यक्रम का वेबलिंक के माध्यम से सजीव प्रसारण किया जायेगा जिसमें मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी के साथ जनपद के अधिकारियों/कर्मचारियों तथा मा० जनप्रतिनिधियों एवं उपस्थित लाभार्थियों के साथ वेबलिंक पर कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को देखेंगे।
उक्त कार्यक्रमों के तत्काल पश्चात सभी जनपद में तैयार हो चुकी घरौनियों का वितरण जनपद एवं तहसील स्तर पर किये जाने वाले कार्यक्रमों में ही जनप्रतिनिधियो/वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में भौतिक रूप से किया जायेगा। मा० प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के साथ ही सभी जनपद, सम्बन्धित ब्लाक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। जनपद स्तर पर आयोजन होने वाले कार्यक्रमों में आस-पास के ग्रामों के लाभार्थियों को आमंत्रित किया जायेगा तथा उक्त कार्यक्रम मा० प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम (अपरान्ह 12ः30 बजे) से पूर्व ही प्रारम्भ कर दिया जायेगा, के निर्देश दिये गये हैं।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button