अपराधललितपुरललितपुर पुलिस

महिला ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर गांव के लोगों पर लगाया घर में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ का आरोप

ललितपुर : पुलिस अधीक्षक महोदय, निवेदन है कि प्रार्थिनी निक्की बानो पत्नी असलम खान निवासी ग्राम बानपुर थाना बानपुर जिला ललितपुर की निवासनी है। कि दिनांक-15.01.2025 को समय करीब शाम 05:00 बजे प्रार्थिनी घर पर थी, तभी प्रार्थिनी के गाँव में रहने वाले सरफराज तनय मुस्ताक, मेसर बानो व जूही बानो पुत्री सरफराज, निजाम तनय अच्छन, मंजू उर्फ फरीद खान तनय अच्छन आये और प्रार्थिनी के साथ बेवजह ही बुरी-बुरी गालिया देने लगे, जिसका प्रार्थिनी ने उक्त लोगो से विरोध किया तो उक्त सभी प्रार्थिनी के साथ लात-घूसो से मारपीट पर उतारू हो गयी, जिसकी जनाकरी प्रार्थिनी ने अपने पति असलम को दी, घटना के मौके पर प्रार्थिनी व प्रार्थिनी का पति थाना बानपुर में शिकायत करने गये हुये थे, जिस पर उक्त लोगो ने घर पर कोई ना होने के कारण प्रार्थिनी के घर में घुसे और व उक्त सभी प्रार्थिनी के घर में काफी तोड फोड की जब प्रार्थिनी व प्रार्थिनी का पति घर पहुंचा और देखा की घर के अन्दर का सामान फैला हुआ था, व काफी सामान टुट हुआ भी था, एवं प्रार्थिनी ने देखा की घर में से जेबरात व करीब 10,000/-रू मौजूद नहीं थे, मौके पर प्रार्थिनी के पति ने 112 नं0 डायल कर पुलिस को घटना की जानकारी दी, पुलिस ने आकर घटना का मुआयना किया और चली गयी। जिसकी सूचना प्रार्थिनी ने थाना बानपुर में दी, जिस पर अभी तक कोई भी कार्यवाही नही की गयी है, जिससे प्रार्थिनी व प्रार्थिनी का पति काफी परेशान है।

अतः महोदय जी से निवेनद है कि प्रार्थिनी की रिपोर्ट दर्ज कर उक्त लोगो के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही किये जाने की कृपा करें। एवं जो भी प्रार्थिनी का नुकशान हुआ है, उसे प्रार्थिनी को दिलाया जाये।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button