ललितपुरललितपुर पुलिस

अनियंत्रित होकर कार नहर में पलटी इकलौते पुत्र की डूबने से हुयी मौत

ललितपुर। रविवार देर रात शहर के मध्य से गुजरी निचली नहर में सदनशाह के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब 24 वर्षीय आदर्श पांडेय की कार अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़ी कार से टकराते हुए नहर में जा गिरी। हादसे में आदर्श पानी में डूब गए और उनकी मौत हो गई। उनके साथ कार में सवार अन्य तीन-चार दोस्त सुरक्षित बच निकले। दोस्तों ने आदर्श को नहर से बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घर में मचा मातम, पिता मुंबई से रवाना आदर्श पांडेय, जो घर में इकलौते थे, फिल्म कलाकार बॉबी पांडेय के बेटे थे। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया। पिता बॉबी पांडेय, जो मुंबई में रहते हैं और कई टीवी सीरियल्स व फिल्मों में काम कर चुके हैं, तुरंत ललितपुर के लिए रवाना हो गए। परिजनों ने आदर्श का शव मेडिकल कॉलेज से पोस्टमॉर्टम कराए बिना ही घर ले गए। मृतक आदर्श का परिवार कोतवाली सदर क्षेत्र के सिविल लाइन मोहल्ले में रहता है। हादसा रात करीब एक बजे हुआ, जब आदर्श अपनी कार से घर लौट रहे थे। बताया गया कि हादसे के वक्त कार में आदर्श के साथ उनके तीन-चार दोस्त भी थे। सभी दोस्त सुरक्षित बाहर निकल आए, लेकिन आदर्श नहर में डूब गए। दोस्तों ने उनकी जान बचाने की कोशिश की, लेकिन आदर्श की जान नहीं बच सकी।

पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button