खेल मैदान घोषित कराने के लिए घंटाघर परिसर में 11 वें दिन धरना प्रदर्शन जारी
ललितपुर : पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत आज ग्यारहवें दिन भी तुवन मैदान को खेल मैदान घोषित करने के लिए नागरिक विकास मोर्चा जिला क्रिकेट एसोसिएशन भारतीय हिन्दू परिषद फुटबॉल एसोसिएशन ने घंटाघर परिसर में धरना प्रदर्शन किया आज धरना स्थल पर आज अपर जिला अधिकारी ने समस्याओं को सुना और आश्वासन दिया उनको बताया कि तुवन मैदान सिर्फ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए है व्यवसायिक कार्यक्रम के लिए नहीं है तो उन्होंने आश्वासन दिया अब इस मैदान जैसे आयोजनों को स्वीकृति नहीं दी जाएगी खेल मैदान के लिए उन्होंने कहा की चौका बाग के स्थित अभिलाषा पंप के चांदमारी पर अति शीघ्र खेल मैदान दिया जाएगा इस पर काम चल रहा है ।वैकल्पिक व्यवस्था के स्टेडियम में बच्चों कोखेलने के लिए व्यवस्था की जाएगी खिलाड़ी प्रतिभाग करने से वंचित ना रहे ।धरना स्थल पर नागरिक विकास मोर्चा के अध्यक्ष हरीबाबू शर्मा पार्षद मनमोहन चौबे करनपाल जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शत्रुघ्न यादव सचिव ब्रज बिहारी मिश्रा भारतीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष देवेंद्र पाठक अशोक टोनी प्रमोद चौबे सुधीर श्रीवास्तव बॉबी राजा बंटी बजाज ब्रजेश पांडिया राजीव जैन राणा जी परमार अशोक स्वर्णकार संजय राठौर रमेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
*संवाददाता सुरेंद्र सपेरा*
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand