महिला अस्पताल कर्मी की पार्किंग से बाइक चोरी
ललितपुर। महिला अस्पताल में ड्यूटी पर गये कर्मचारी की पार्किंग से मोटर साइकिल चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना को लेकर मोहल्ला चांदमारी निवासी अरविन्द शर्मा पुत्र बृजकिशोर शर्मा ने बताया कि बीते सोमवार को सुबह करीब 11 बजे वह महिला अस्पताल में अपनी ड्यूटी पर गया हुआ था। उसने अपनी मोटर साइकिल संख्या यू.पी.94 व्ही 8408 को अस्पताल की पार्किंग में खड़ी कर दी। बताया कि अपराह्न करीब 2 बजे जब वह अपने मोटर साइकिल के पास पहुंचा तो देखा कि वहां से मोटर साइकिल गायब थी। उसने बाइक की काफी खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चला। बताया कि उसकी होण्डा ड्रीम योगा मोटर साइकिल का रंग काला था, जो कि अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गयी है। कोतवाली पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ बीएनएस की धारा 303 (2) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।
खाना पैक करा रहे युवक से मारपीट
ललितपुर। तालाबपुरा निवासी आयुष पुत्र बिहारीलाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते शनिवार को रात करीब 10 बजे वह सुपर मार्केट के पास होटल से खाना पैक करवा रहा था। तभी तालाबपुरा के ही रहने वाले अवधेश उर्फ वाके सोनी, जगदीश मार्केट के पीछे रहने वाले आकाश सोनी उर्फ अक्कू बुलेट मोटर साइकिल से आये और उसे गालियां देने लगे। इसी बीच जब उसने मना किया तो उक्त लोगों ने उसकी लातघूसों से मारपीट कर दी और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर उक्त लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 352, 115 (2), 351 (3) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand