एक्सीडेंटललितपुरललितपुर पुलिस

आगे निकलने की होड़ में पलटा ट्रैक्टर, युवक की मौत

ललितपुर। शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि उसके पिता घायल हो गए। घटना ललितपुर-राजघाट मार्ग पर ग्राम मडवारी के आगे नहर के पास हुई। ग्राम गुरसौरा निवासी 27 वर्षीय अखिलेश राजपूत अपने पिता शिवराज के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली में गेंहू लेकर ललितपुर गल्ला मंडी जा रहे थे। सुबह करीब 9 बजे जब वह टौरिया माइनर के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे मूंगफली से भरे एक ट्रैक्टर ने आगे निकलने की होड़ में उनके ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अखिलेश का ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को तुरंत मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने अखिलेश को मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता ने बताया कि अखिलेश दो भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था। उसकी एक पुत्री है और वह परिवार का मुख्य कमाने वाला सदस्य था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना में शामिल ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button