सुशासन सप्ताह : डीआईजी, कमिश्नर व डीएम ने तहसील तालबेहट में सुनी जनसमस्याएं राजस्व व पुलिस विभाग की टीमों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिये निर्देश अवैध कब्जों के मामलों में दोनों पक्षों में करायें आपसी निस्तारण असहाय व्यक्तियों को रैनबसेरों में पहुंचाने हेतु आमजन से अपील तालबेहट मानसरोवर झील व अन्य जलस्रोतों के पुनर्जीवन हेतु चल रहा है अभियान
ललितपुर। शनिवार को शासन के निर्देशानुसार सुशासन सप्ताह के अंतर्गत तहसील तालबेहट में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया, जहां मण्डलायुक्त विमल कुमार दुबे, पुलिस उपमहानिरीक्षक केशव कुमार चौधरी, जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक ने जनसमस्याएं सुनकर निर्देश दिये कि पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीमें जनशिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करायें। उन्होंने फरियादियों को अपने समीप बुलाकर उनकी समस्याओं को सुना और मौके पर उनकी समस्याओं का निस्तारण कराया, शेष शिकायतों को सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को सौंपते हुए उचित, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकार द्वारा सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को आज सुना गया और मौके पर निस्तारण कराया गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अवैध कब्जों की शिकायतों में दोनो पक्षों को बुलाकर आपस में निस्तारण करायें, उन्होंने कहा कि उ0प्र0 शासन का सख्त निर्देश है कि कोई भी व्यक्ति रात को खुले में नहीं सोयेगा, शासन ने उनके लिए नि:शुल्क रैन बसेरों की व्यवस्था की है, उन्होंने जनपदवासियों से भी अपील की कि यदि कोई ऐसा असहाय व्यक्ति दिखे तो उसे निकट के रैनबसेरा तक पहुंचा दें। मौके पर तालबेहट की मानसरोवर झील के पुनर्जीवन की मांग उठायी गई, जिस पर बताया गया कि जनपद में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के नेतृत्व में जलस्रोतों के पुनर्जीवन के लिए बहुत बड़ा अभियान चलाया गया है, जिसमें ऐसे सभी जलस्रोतों को शामिल किया गया है।
यह मामले आये सम्पूर्ण समाधान दिवस में
तहसील तालबेहट में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 169 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 59, विकास के 14, विद्युत के 06, पूर्ति के 32, पुलिस के 32, नगर पंचायत का 01 तथा अन्य विभागों के 25 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 16 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील ललितपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 37 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 17, पुलिस के 03, विद्युत के 08, चकबंदी के 05, विकास का 01, सिंचाई के 02 तथा नगर पालिका का 01 प्रार्थना पत्र शामिल हैं। तहसील मड़ावरा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 26 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 03, विकास के 04, पुलिस के 07, पूर्ति के 08 तथा अन्य विभागों के 04 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 02 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील महरौनी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 73 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 09, पुलिस विभाग के 10, विकास के 05, पूर्ति के 24, विद्युत के 04, चकबंदी के 11, नगर पंचायत के 02 तथा अन्य 08 प्रार्थना पत्र शामिल है, जिनमें से 05 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील पाली में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 12 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 06, पुलिस के 02, पूर्ति के 03 तथा विकास विभाग का 01 प्रार्थना पत्र शामिल है, जिनमें से 02 प्रकरण का मौके पर निस्तारण कराया गया।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand