जिला बार एसोसिऐशन ललितपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण हुआ सम्पन्न
ललितपुर : जिला बार एसोसिऐशन ललितपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें जिला बार के अध्यक्ष श्री हरीराम राजपूत एड० व महासचिव श्री संतोष सिंह यादव एड० को माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय श्री आलोक कुमार पाराशर जी द्वारा पद गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी, इसके उपरांत वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर श्री रतीराम कुशवाहा एड० एवं कोषाध्यक्ष पद पर श्री कमलेश कुमार गुप्ता एड० को माननीय श्री अरविंद कुमार द्वितीय पीठासीन अधिकारी न्यायालय मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण ललितपुर के द्वारा शपथ दिलायी गयी, उपाध्यक्ष (दो पद) पर श्री अंतिम कुमार जैन एड०, श्री प्रमोद कुमार श्रीवास्तव एड०, उपाध्यक्ष (एक पद) पर श्री गुरुवेन्द्र सिंह चौहान (गुरुराजा) एड०, को माननीय श्री नंदप्रताप ओझा जी प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय ललितपुर के द्वारा शपथ दिलायी गयी, सहसचिव प्रशासन पद पर श्री अमित रिछारिया एड०, सहसचिव पुस्तकालय पद पर श्री छोटेलाल कुशवाहा एड० एवं सहसचिव प्रकाशन पद पर श्री अखिलेश कुमार शर्मा एड० को माननीय श्री गुलाब सिंह महोदय अपर जिला जज प्रथम ललितपुर के द्वारा शपथ दिलायी गयी, प्रशासनिक परिषद सदस्य (15 वर्ष से अधिक) पद पर सदस्यों के रूप में श्री कैलाशनारायण पुरोहित एड०, श्री देवेन्द्र कुमार शर्मा एड०, श्री प्रदीप कुमार अगरिया एड०, श्री रामगोपाल अहिरवार एड०, श्री वीरेश कुमार चौबे एड०, श्री शेख सिकन्दर जुल्कर नैन एड० को माननीय श्री नवनीत कुमार भारती महोदय अपर जिला जज महोदय पाक्सो अधिनियम ललितपुर के द्वारा शपथ दिलायी गयी तथा प्रशासनिक परिषद सदस्य (15 वर्ष से कम) पद पर सदस्यों के रूप में श्री अमित ग्वाला एड०, श्री प्रमोद कुमार नामदेव एड०, श्री प्रसन्न कुमार कौशिक एड०, श्री पुष्पेन्द्र गोस्वामी एड०, श्री रविकांत श्रीवास एड० व हरनाम सिंह कुशवाहा एड० को श्रीमती रचना अपर जिला जज महोदय एफ०टी०सी० ललितपुर के द्वारा शपथ दिलायी गयी विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र का वितरण मुख्य चुनाव अधिकारी के द्वारा किया गया शपथ ग्रहण एवं प्रमाण पत्र वितरण उपरांत नवगठित कार्यकारिणी व पदाधिकारियों द्वारा सामूहिक रूप से एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष श्री जीवनधरलाल जैन एड० एवं सदस्यगण श्री लाल सिंह ठाकुर एड०. श्री अशोक कुमार रिछारिया एड० श्री जयकुमार चौधरी एड० एवं श्री प्रकाशचंद्र जैन एड० एवं मुख्य चुनाव अधिकारी श्री प्रकाशनारायण देवलिया एड० को सम्मान/आभार पत्र प्रदान किया कार्यक्रम के अंत में मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा अपने सहयोगियों श्री पवन जायसवाल एड० श्री अजय कुमार मिश्र एड० विपिनबिहारी सक्सेना एड० कैलाशनारायण एड० व जी एम हर्षे एड० का सम्मान करते हुए आभार पत्र प्रदान किया। शपथग्रहण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ललितपुर के द्वारा चुनाव के दौरान अत्याधिक सहयोग प्रदान किया गया जिसके लिये जिला बार ऐसोसियेशन ललितपुर के पदाधिकारियों द्वारा एनका आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुख्य चुनाव अधिकारी प्रकाशनारायण देवलिया एड० व ओमप्रकाश घोष एड० एवं एड काशीराम कुशवाहा एड० के द्वारा किया गया.
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand