प्रशासनिकललितपुर

*जिला गंगा समिति, पर्यावरण एवं वृक्षारोपण समिति की मासिक समीक्षा बैठक*

आज दिनांक 18.12.2024 को समय 11: 00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति, जिला पर्यावरण एवं वृक्षारोपण समिति की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया l प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग, ललितपुर द्वारा बैठक का शुभारम्भ किया गया l
जिला गंगा समिति की बैठक में जिलाधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी ने NGT से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में कहा कि नदियों में किसी भी प्रकार का प्रदुषण करते पाए जाने और धार्मिक पेशकश नदियों में फेंकते पाए जाने पर सम्बंधित व्यक्ति से जुर्माना वसूला जायेगा l जिला पंचायत राज अधिकारी को नदियों के पास सूचना एवं चेतावनी बोर्ड लगवाकर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए l उन्होंने कहा कि जनभागीदारी और जन जागरूकता से ही नदियों को स्वच्छ रखा जा सकता है l ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम आद्रभूमि समिति के गठन के निर्देश दिए गए l जनपद में गंगा आरती कराये जाने योग्य घाटों की सूचि तैयार कराये जाने के साथ घाटों की नियमित साफ़ सफाई एवं उचित दूरी पर कूड़ेदान भी स्थापित किये जायेंगे l अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को दैलवारा में स्थापित फ़ेकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट (FSTP) को जल्द से जल्द क्रियान्वन में लाने के निर्देश देने के साथ नालों की मैपिंग और टैपिंग जल्दी पूर्ण करने के निर्देश जारी किये l प्रभागीय निदेशक श्री गौतम सिंह ने NGT सम्बंधित वादों एवं विभागों से प्राप्त हो रही सूचनाओ के भौतिक सत्यापन हेतु जिला गंगा समिति की जाँच समिति गठन का प्रस्ताव रखा जिसे जिलाधिकारी महोदय द्वारा सहमति प्रदान करी गई l
जिला पर्यावण एवं वृक्षारोपण की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी विभागों को तहसील दिवस एवं जन चौपाल में वृक्षारोपण के सत्यापन के निर्देश दिए गए l आगामी वृक्षारोपण के लिए उपयुक्त एक एकड़ या उससे अधिक भूमि के पैच चयनित करने के निर्देश दिए गए जिससे समय रहते वृक्षारोपण स्थल का लेआउट तैयार किया जा सके l प्रभागीय निदेशक द्वारा समस्त विभागों से उनके द्वारा कराये गए वृक्षारोपण में से 5 प्रतिशत वृक्षारोपण स्थलों की सूचना प्रभागीय निदेशक कार्यालय में प्रेषित करने के साथ वृक्षारोपण स्थलों के सुरक्षा व्यवस्था रखने एवं ग्राम पंचायत वार माइक्रो प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए l जिन विभागों द्वारा जिओ टैगिंग नहीं की गई है उन्हें जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश जारी किये गए l
बैठक में परियोजना अधिकारी जिला गंगा समिति केतन दुबे, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड इमरान अली, उपायुक्त श्रम रोजगार आर.के. यादव, एआरटीओ मोo कय्यूम, उपकृषि निदेशक बसंत कुमार, गोविन्द जयसवाल विद्युत विभाग, रितेश कुमार उच्च शिक्षा विभाग, ए.ई. जल निगम राहुल सिंह , डॉ शिव प्रकाश, डी.पी.एम नगर पालिका दीपक कुमार, बासुदेव सिंह, लक्ष्मण चौरसिया आदि उपस्थित रहे l

पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button