जिला चिकित्सालय की पुनर्स्थापना और मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्था को लेकर बु. वि. सेना ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन मेडिकल कॉलेज में कॉर्डियोलॉजी विभाग को तुरंत क्रियाशील किया जाये : – टीटू कपूर
ललितपुर । आज ललितपुर में जिला संयुक्त चिकित्सालय की पुनर्स्थापना और मेडिकल कॉलेज में कॉर्डियोलॉजी विभाग को क्रियाशील करने को लेकर बु.वि. सेना द्वारा बु. वि सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू के नेतृत्व में एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया । ज्ञापन में गरीब जनता के लिए वरदान ललितपुर जिला चिकित्सालय के अस्तित्व के खतरे , मेडिकल कॉलेज में कॉर्डियोलॉजी विभाग की निष्क्रियता तथा महिला चिकित्सालय में व्याप्त अनियमिताएं , भ्रष्टाचार तथा मरीजों को रिफर किये जाने की मांग की गई । गौरतलब है कि चूंकि ललितपुर का जिला चिकित्सालय राजकीय मेडीकल कॉलेज में मर्ज हो चुका है तथा बु. वि. सेना का मानना है कि जिला चिकित्सालय के न रहने से गरीब जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि जिला चिकित्सालय में गरीबों का मुफ्त इलाज किया जाता है ।
ज्ञापन के माध्यम से बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि राजकीय मेडीकल कॉलेज की स्थापना के बाद तत्काल जिला चिकित्सालय को स्थापित किया जाना न्यायोचित होगा । उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय की तुलना में राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए शुल्क की दरें बहुत ज्यादा हैं जिसके कारण गरीब जनता पर इसका भार ज्यादा पड़ेगा अतएव मेडिकल कॉलेज के बाद जिला चिकित्सालय की स्थापना परम आवश्यक है ।
ज्ञापन के माध्यम से बु वि. सेना ने यह भी मांग की है कि मेडिकल कॉलेज में कॉर्डियोलॉजी विभाग पूरी तरह से निष्क्रिय है । हृदय रोग से पीडित मरीजों को संसाधनों एवं कॉर्डियोलोजिस्ट के अभाव में बाहर रिफर कर दिया जाता है । इस कमी को तत्काल पूरा करके कॉर्डियोलॉजी विभाग को क्रियाशील किया जाये ।
ज्ञापन के माध्यम से यह भी मांग की गई कि महिला चिकित्सालय में भारी अनियमिताएं , भ्रष्टाचार , तथा रिफर सेन्टर बना जैसी कमियां हैं । यहां पर प्रसूताओं और उनके तीमारदारों को डरा धमकाकर जमकर बसूली की जाती है । उन्होंने माननीय जिलाधिकारी से मांग की है कि इसे तत्काल रोका जाना चाहिए
ज्ञापन के समय राजमल बरया , राजेन्द्र गुप्त , राजकुमार कुशवाहा , मुन्ना त्यागी , विनोद साहू , परवेज पठान , अमरसिंह बुन्देला , प्रदीप साहू , विक्की सोनी , विजेन्द्र महाराज , पवन शर्मा , सुन्दर साहू , टिंकू सोनी मौजूद रहे ।
==============================
जय जय बुन्देलखण्ड
हरीश कपूर टीटू
प्रमुख
बु. वि. सेना ललितपुर
पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand